Back
/ 30
Chapter 18

chapter 18

Forced marriage- become love marriage after rebirth

अब तकये सब किस लिए 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 पता है। कॉटन कैंडी के लिए। एक्चुली वो शॉप कॉटन कैंडी की थी। और आर्या को बचपन से ही वो बहुत पसंद थी। अरहान को भी ये बात पता थी। वो बस यही सोच रहा होता है कि आर्या को अगर कॉटन कैंडी या उसमे से किसी को चुनना हो तो क्या चूस करेगी।  जवाब तो अरहान सर के समाने था😂😂😂😂 कॉटन कैंडी। जब अरहान शॉप में जाता है, तो देखता है कि आर्या के हाथो में पूरे चार कॉटन कैंडी थी, उसमे से वो एक एक करके अलग अलग फ्लेवर खा रही थी। अरहान जा कर उसके उसके बगल में खड़ा हो जाता है, पर मजाल है कि मैडम का ध्यान अपने पति परमेश्वर पर गया हो😁😁😁😁 वो तो लगी थी अपने खाने में और अरहान बस उसे देखे जा रहा था। वो अंदर ही अंदर बहुत खुश था उस बच्ची की तरह कहते देख कर पर भाई के फेस पर तो सीरियस एक्सप्रेशन थे। और वो बस उसे देखे जा रहा था।अब आगे थोड़ी देर में आर्या जब लगता है कि, कोई उस घिर कर देख रहा है। तो उसका ध्यान अपने बगल में खड़े अरहान पर जाता है। और उस याद अता है कि, कॉटन कैंडी के चक्कर में उसने अरहान को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था।फिर वो अपना सबसे मासूम वाला फेस बना कार अरहान को दिखाती है।☺️☺️☺️ और फिर कहती है सोरी अरहान मुझे ना कॉटन कैंडी बहुत पसंद पर पापा मुझे खाने नहीं देते है इसलिए  प्लीज मुझे खाने दो उसका इतना प्यारा चेहरा देख कर अरहान का दिल पिघल जाता है। और मुस्कुराकर कहता है।  हम्म,, खालो फिर क्या था, आर्या एक दम से खूब हो जाती आए और कहती है, थैंक यू अरहान और उसके गले लग जाती है। अरहान बस स्माइल करता है, और कहता है कि, उस एक बाइट मिल सकती है क्या????🤔🤔🤔🤔🤔आर्या कहती है, अरहान अभी हम शॉप पर ही है, अगर आपको चाहिए तो आप अपने लिए के सकते है, आपको नहीं लगता है  कि ये थोड़ा ज्यादा, मतलब माना कि में आपसे प्यार करती हूं पर फिर भी, प्यार अपनी जगह है, और कैंडी अपनी। आपको अपने लिए भी एक खरीद लेनी चाहिए।  अरहान कुछ नहीं कहता बस, ना में अपनी गर्दन हिला देता है। और अपने लिए भी एक ले लेता है, एक्चुअली उसने कभी ये सब चीजें खाई नहीं थी, पर वो चेक करना चाहता था कि, आखिर आर्या को ये इतनी क्यों पसंद है। पर जैसे ही वो पहली बाइट लेता है, तो हमारी आर्या मैडम उससे वो कॉटन कैंडी ले लेती है, और खाने लगती है, अरहान तो बस उससे देखता ही रह जाता है। और उससे पूछता है अब ये क्या था।🤨🤨🤨🤨🤨🤨 तुमने अपनी वाली तो मुझे दी नहीं अब मेरी वाली तो मुझे खाने दो, और ये बोल कर वो जल्दी से शॉप से बाहर चली जाती है।  और जा कर कार से तिक कर खड़ी हो जाती है। अपनी कॉटन कैंडी खाने लगती है,।अरहान भी उसके पीछे पीछे अता है ऑफ कोर्स, भाई पेमैंट कर के ही अता है।और वो जा कार सीधा आर्या से पूछता है, मुझे भी कैंडी टेस्ट करनी है, मुझे मेरी कॉटन कैंडी वापस करो, तो आर्या कहती कहती, अरहान आपको नहीं लगता कि आपको मेरे साथ खाने के लिए तो लड़ाई नहीं करनी चाहिए थी। तो अरहान कहता है यही बात में भी तुमसे के सकता हूं, कि तुम्हे मेरे साथ खाने के लिए लड़ाई नहीं करनी चाहिए😏😏😏😏😏ठीक है, ठीक है। आप ये खा सकत है, और ये के कर आर्या अरहान को वो कैंडी देती जो वो लग भाग पूरी पूरी खा चुकी थी, उसमे बस एक या दो बाइट ही बचे थे। अरहान कि ये देख कार आई ब्रो जाती है, 🤨🤨🤨🤨🤨🤨 तो आर्या उसे समझाती है, की अरहान आपको ना ज्यादा मीठा नहीं खाना चाहिए वरना आपके  बॉडी पर साइड इफेक्ट्स हो जायेगे और आप मोटे हो जाओगे, फिर आप अच्छे नहीं लगेंगे, और आप उन मोटे अंकल की तरह ही लगेंगे, ये बोल कर वो वाहा से जा रहे एक इंसान की ओर इशारा करती है, जब अरहान वाहा देखता है, तो वाहा पर एक मिड एज का आदमी खड़ा था, जिसका पेट काफी मोटा था, और वो ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। आर्या कहती है देखा अपने मुझे ना आप हमेशा हैंडसम और फिर ही चाहिए इसलिए आपको मीठा नहीं खाना चाहिए। आप समझ रहे है, ना में क्या करह रही हूं??????अरहान उसे अजीब तरह से देखता है, और सोचता है, वो किस लॉजिक से बात कर रही है, और ये एज जाके मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली है, और डॉक्टर बन जाएगी, कुछ भी क्यों ना हो जाए वो कभी अपना इलाज उससे नहीं करवाएगा। फिर अचानक से उसकी नजर उसके लिप्स पर जाती है, जहा पर थोड़ी सी कॉटन कैंडी लगी हुई थी और कहता है, तुम चाहती तो कि में कॉटन कैंडी काम खाऊ ताकि में हैंडसम रह सकी और हमेशा फिट रही है ना????? आर्या जंदी से पानी गर्दन हा में हिला देती है, तो अरहान के चेहरे पर एक सरारती मुस्कान आ जाती है, और वो जनदी से यह हाथ से आर्या की गर्दन को पीछे से पकड़ता है और उसे अपनी तरफ खींचा है, और उसके होटों को अपने होटों के गिरफ्त में लेलेता है, और उस किस करने लगता है।आर्या तो अचानक हुए ऐक्शन से पूरी तरह से चौंक जाती है, क्यों ये पहली बार था जब अरहान ने पहल कि थी। वो बहुत खुश थी और साथ ही साथ बहुत सुकून भी महसूस कर रही थी।  अरहान उसे बहुत ही प्यार से सोफ्ली किस कर रहा था, तभी अचानक ही से आर्या अपने दोनो हाथ अरहान के गले में डाल देती है, और अपने दोनो पैरो को उसके पैरो पर रख कर उसक पैरो पर चढ़ जाती है, और अब उन दोनों के बीच में इंच भर का भी फैसला नहीं रह गया था। आर्या अपना सारा का सारा वजन उसके ऊपर डाल देती है, और उसे बहुत ही पैशन के साथ किस करने लगती है, इस किस के उसका प्यार, उसकी 3 साल की उसके लिए तड़प जनार आ रही थी, आर्या का साथ पा कर अरहान भी बहुत खूब हो जाता है और उसे उतने है पैशन के साथ किस बैक करता है। दोनो लव बर्डस अपनी प्यार की दुनिया में मस्त थे कि तभी आर्या को कुछ आवाज सुनाई देती है। So guys kaise laga aaj ka chapter apko I hope apko accha laga ho and sorry chapter regular nhi de rahi hu  kyu mujhse writing nhi ho paa rhi hai, those din me thik ho jaungi tab I promise ki regular chapter upload karugi.So Kya lagta hai, ki kaun hoga, kiss thi ye awake????? Tab Tak ke liye bye bye take care of yourself ❤️ ❤️ Â

Share This Chapter