Back
/ 30
Chapter 12

chapter 12

Forced marriage- become love marriage after rebirth

अब तक अरहान ये देखता है तो उसे कुछ गड़बड़ लगती है पर वो कुछ नहीं कहता है। और अपना सर ना में हिला देता है। और हमारे रीयान तो अपनी हंसी कंट्रोल करने की पूरी कोशिश कर रहा होता है। उसे अंदर ही अंदर बहुत हंसी आ रही होती हैं पर वो जैसे तैसे अपने आप को रोक रहा होता है। ब्रेकफास्ट करने के बाद सब लोग ऐरपोर्ट के लिए निकल जाते हैं।  वहां पहुंच कर अरहान और आर्य पेरिस के लिए निकलते हैं दादी और दादाजी लंदन के लिए निकलते हैं। साथ ही साथ रीयान वहां से सीधा ओफिस के लिए निकल पड़ता है। अब आगे अरहान और आर्य जब लोंन्ज एरिया में पहुंचे तब लडको नजरें आर्य को ही घूर घूर कर देख रहे थे। अब भइ हमारी आर्य लग ही इतनी सेक्सी और प्यारी रही थी और ऊपर से उसने साड़ी पहनी हुई थी जिस वजह से उसकी परफेक्ट बॉडी और भी ज्यादा कहर ढा रही थी। जब अरहान ये सब नोटिस करता‌ की लगभग सारे लड़के उसकी सुन्दर सी बीवी को ताड़ रहे हैं तो उसे बहुत गुस्सा आता है। और वो गुस्से में सबको अपनी पैनी नजरों से देखता है।  जब सब लोगको को अपने उपर किसी की तीखी नजर महसूस होती है। सब लोग अरहान की तरफ़ देखते हैं। जो कि उनको ऐसे देख रहा था मानो आंखों से ही उनको मौत के घाट उतार देगा। सब लोग आर्य से अपनी नज़र हटा लेते हैं। क्युकी किसी को मरना थोड़ी ना था। अरहान को लगभग वहां पर हर कोई जानता था। आखिर वो इंडिया का नंबर वन businessman जो है। और हर कोई जानता है कि वो कितना रुथलेस इनसान है। ये हाल सिर्फ अरहान का ही नहीं था, आर्य की भी हालत थी, क्युकी अरहान भी किसी हिरो कम थोडे ही था।  एयरपोर्ट पर सारी लड़कियां उसी को ताड़े जा रही थी।एक लड़की बोली यार मिस्टर महेरा कितने हेंडसम है। खास ये मेरा बोयफ्रेन्ड होता।दुसरी लड़की बोली यार तुम boyfriend की बात कर रही हो मुझे तो वन नाइट स्टैंड मील जाय में तो उसमें भी खुश हो जाती।तीसरी लड़की बोली यार तुम लोग क्या बात कर रही हो मुझे तो बस मुस्करा कर देख ले और बस एक बार हग करले में तो उसी में खुश हो जाऊंगी।चौथी लड़की बोली ये तुम लोग क्या बकवास कर रही हो। क्या तुम लोग मरना चाहते हो, वो किसी लड़की को आंख उठाकर देखना तक पसंद नहीं करता है, और अगर कोई उसके पास जाने की कोशिश भी करता है, तो उसकी किसी को खबर तक नहीं मिलती है। हां यार कह तो सही रही हो पर कंट्रोल ही नहीं हो रहा है, जी‌ चाह रहा है की अभी जांऊ और जा कर किस करलू😍😍😍😍😍😍ये सारी बातें आर्य के कानों में जा रही होती हैं, और उसे उन सब पर बहुत गुस्सा आ रहा होता है,  उसका मन तो कर रहा होता है की अभी के अभी उन सभी की आंखें निकाल लें। पर हमारी आर्य तो आर्य थी और वो अरहान की तरफ सिर्फ आंखें नहीं दिखाती है, बल्कि वो अरहान को अपनी तरफ खींचा और उसके होंठों पर अपने होंठ रख देती है और सबके सामने उसे किस करने लग जाती है।अरहान तो सदमे में हि जला जाता है, जब आर्य उससे अलग होती हैं तो वो उसकी तरफ ना देख कर बाकी की लड़कियों की तरफ हि देख रही होती हैं।जब अरहान को एहसास होता है की आर्य कहा देख रही थी तब जाकर उसे सारा मामला समझ में आया है तोवो ना में अपनी गर्दन हिला देता है। और बस मुस्कराकर रह जाता है।  तभी फ्लाइट की अनाउंसमेंट होती है । और आर्य अरहान का पकड़ अंदर चली जाती है और जातें जाते वो‌ अरहान से बोल रही होती हैं, की आप मास्क क्यू नही पहन कर आए, आपको पता है कि आप कितने हेंडसम हो, इन लकड़ियों को‌ तो मैं छोड़ूंगा नहीं। अरहान तो बस मुस्कराकर आर्य को ही निहार रहा होता है। और इस वक्त उसे उसपर बहुत प्यार आ‌ रहा होता है, क्युकी आर्य इस वक्त जेलेसी के कारण बहुत क्युट लग रही होती हैं।  वहीं दूसरी तरफ एक बंगले में दो लोग बैठे हुए थे। उनमें से लडकी बोलती है, विहान मैंने तुम्हारा एडमिशन उस कोलेज में करवा दिया है। जहां पर  अरहान की वाईफ पढती है, जैसे कि हमें पता चला है कि वो इस शादी नहीं करना चाहती थी। तो जाहिर सी बात है कि उनको अपने साइड में करना आसान होगा। ये सब बोलते वक्त उस लडकी के चहरे पर एक बहुत ही जेहरीली मुस्कान होती हैन।  हां दी आप बिलकुल सही कह रही है, मैंने पता किया है, मतलब सचमुच कितनी बेवकूफ है, मतलब उसकी शादी The business tycoon Arhaan Mehra से हुई है। और उसे उसकी कोई फ़िक्र ही नहीं है। अनुष्का कहती ( हमारी कहनी की विलेन विहान की बहन, ये अरहान से इतनी नफ़रत क्यु करती है।) ‌‌‌विहान, तुम इस बात पर ज्याद ध्यान की उस लड़की को कैसे अपने झांसे में कैसे लेने है। विहान कहता है, दि आप इस बात की बिल्कुल भी चिंता मत करिए, क्या आप भुल गई है, कि आप का भाई कितना हेंडसम है, और चार्मींग है, लडकीयां मरती है मुझ पर आप टेंशन ना ले। अनुष्का कहती हैं,  ज्यादा ना हवा मत उडो तुम से लाख गुना हैंडसम है अरहान समझे, बेवकूफ कहीं के। विहान अपना मुंह लटका लेता है । विहान कहता है, मुझे एक बात समझ नहीं आ रही हैं कि आप अरहान से इतनी नफरत क्यू करती, जहां तक मुझे याद है कि आप तो उसे बहुत पसंद करती थी ना, तो फिर आप उसके साथ ऐसा क्यू कर रही हैं। अनुष्का कहती हैं, तुम्हारा इस से कोई लेना देना नहीं है, तुम से जितना कहा जा रहा है उतना ही करो। वैसे तुम चींता मत करो इससे तुम्हारा भी फायदा होगा समझे चलो‌ अब खुश हो जाऔ। फिर वो जोर जोर से हंसने लगती है। विहान भी अपने चेहरे पर जहरीली मुस्कान आ जाती है। और वो अपने मन में ‌‌‌‌‌‌‌‌कहता आर्य darling just wait for me I'm coming for you to make you my😏😏😏😏😏Â

Share This Chapter