Back
/ 81
Chapter 56

chapter 56

Love With My Beast Husband

  अब आगे ....   सुबह का वक्त.....,    सर्वाक्ष का रूम...      सुकून से सोई हुई रात्रि के ऊपर लेटे हुए सर्वाक्ष इस वक्त रात्रि के होंठ और टुडी पर बेहद सेंशुअली अपने होंठ घुमाते हुए उसे हल्के हल्के से किस कर रहा था |    "  Mmmm.... umm....!! "     रात्रि नींद में ही कसमसाते हुए आहे भर रही थी | वही सर्वाक्ष अपने हरकत जारी रखे ही एक टक रात्रि का थका हुआ चेहरा देख रहा था l     रात्रि धीरे से अपने आंखे खोल कर उसे बेहद नाराजगी से देखने लगी l रात भर उसका यह बीस्ट हसबैंड उसे सोने ही नही दिया था | रात भर उसके बदन के साथ सर्वाक्ष ने जिस तरह का प्यार का खेल खेला था उससे रात्रि को ऐसा लग रहा था की उसे अब दो दिन तक बेड से उठने की हिम्मत ही नहीं करना चाहिए |    वही सर्वाक्ष के होंठो पर टेढ़ी स्माइल आ गई थी | वह रात्रि के सूझे हुए होंठो पर टैप करते हुए बोला ,""_ morning wifey...| "   रात्रि ने अपने आंखे छोटी कर उसे घूरा फिर उसका हाथ झटका कर रूआस सा चेहरा बनाते बोली,""_ आ.....आपने मेरा हालत खराब कर दिया है अक्ष..,मुझे तो ऐसा लग रहा है की मेरा कमर ही टूट गया है | "    रात्रि की बात सुन सर्वाक्ष रात्रि की पतला सा कमर को देखने लगा ,उसके गोरे कमर पर उसने कल रात बहुत सी लव बाइट्स दे रखा था l वह धीरे से रात्रि के कमर को सहलाने को हुआ की तभी रात्रि उसका हाथ फिर से झटकाते  हुए गुस्से से घूरने लगी ,जैसे कह रही हो की अब फिर से उसके करीब आने की कोशिश की तो उसका कैर नही |    सर्वाक्ष उसे ही तिरछी स्माइल करते हुए देखने लगा था l उसकी बीवी की अदाएं ही ऐसे थे,वह लड़की गुस्से में भी उसे घायल कर देती थी | सर्वाक्ष उसके चेहरे के बेहद करीब आ कर उसके माथे पर प्यार से किस करते हुए कहा ,""_तुम आज घर पर ही रह कर आराम करो... ,मेरी एक छोटी सी मीटिंग है, मैं जल्द ही वापस आ जाऊंगा | "    बोलते हुए सर्वक्ष रात्रि से अलग हो  गया l वहीं रात्रि को आज आराम करने का मूड कहां था ? वह तो कल से सुबह होने का इंतजार कर रही थी |    रात्रि करहाते हुए उठ कर बैठ गई | सर्वाक्ष उसे कुछ कहने को हुआ की तभी वह बोली,""_ अक्ष...,मैं भी आज आपके साथ ऑफिस आऊंगी |   " लेकिन बीवी...? "     रात्रि को मना करते हुए सर्वाक्ष आगे कुछ बोलने को हुआ क्यों कि रात्रि का हालत इस वक्त सच में खराब था l ऐसे में वह ऑफिस आ कर काम कैसे करेगी ? और वैसे भी उसका काम करना सर्वाक्ष के लिए जरूरी भी नही था |     लेकिन रात्रि जिद्दीपन से अपना सर ना मे हिलाते हुए उठ कर बेड से नीचे उतर गई थी |     सर्वाक्ष लाचारी में अपना सर हिलाते हुए उसे अपने गोद में उठा कर बाथरूम में चला गया |    कुछ समय बाद......,       " अक्ष मैं कैसे दिख रही हू ? " रात्रि अपने टाई ठीक करते हुए सर्वाक्ष से पूछी |    सर्वाक्ष इस वक्त अपने ब्लौसर पहन रहा था l वह रात्रि को एक नजर ऊपर से नीचे तक देख कहा ,""_ You look like a Procecutor bivi...| "    रात्रि के चेहरे पर टेढ़ी स्माइल आ गई | वह मिरर में खुद को देखते हुए बडबडा कर बोली,""_ अब यही प्रॉसिक्यूटर आपके ऑफिस में धमाल मचाएगी अक्ष | "   What....? "       रात्रि बेहद धीमी आवाज में बड़ाबड़ा रही थी | सर्वाक्ष ने सुन तो लिया था लेकिन उसे समझ नही आया था |        सर्वाक्ष का सवाल सुन कर रात्रि उसके तरफ मुड़ कर बोली,""_  जब आप ऑफिस पहुंचेंगे न अक्ष ,तब आपको सब पता चल जाएगा और मेरे ख्याल से उस समय आपको एक वकील की आवश्यकता भी होगी जो आपका बचाव करने | "   सर्वाक्ष बिना भाव के बस रात्रि को देख रहा था | वही रात्रि उसके बेहद करीब आ कर उसके टुडी को उठा कर उसके होंठ सहलाते हुए आगे बोली,""_ और आपको मुझसे बेहतर कोई वकील मिल ही नही सकता अक्ष | "   सर्वाक्ष ने उसके कमर को पकड़ा फिर उसे अपने पास खींचते हुए कहा ,""_ तुमसे बेहतर कोई नहीं है बीवी l "      रात्रि की चेहरे पर प्राउड वाली स्माइल आ गया l वह बोली,""_ मुझे पता है अक्ष | "  सर्वक्ष ने बस सिर हिला कर उसे सहमति दिया तो रात्रि उसे ले कर रूम से बाहर चली गई |    खुराना एंटरप्राइजेस....      करीब एक घंटे बाद सर्वाक्ष का कार खुराना एंटरप्राइजेज के सामने आ कर  रुका | रात्रि और सर्वाक्ष कार से बाहर आने को हुए की तभी उन्हे बहुत सारे रिपोर्टर्स ने आ कर घेर लिया |        सर्वाक्ष का औरा अचानक से काल पड़ गया l वह फिर अपने ऑफिस के आस पास का माहौल देखने लगा,इस वक्त वहा ज्यादातर महिलाएं जमा हुए थे,और उन सबको सर्वाक्ष का आने का ही इंतजार था l और वह लोग इस वक्त चिल्ला भी रहे थे l     "Justice for Raavi.....,justice for Raavi.....| "     रावी का नाम सुनते ही सर्वाक्ष के हाथो की मुट्ठी भींच गए l वह अपने दांत पीसते हुए कहा ,""_ इस लड़की की हिम्मत कैसे हुई ? यहां आ कर हंगाम करने की ? "   रात्रि भी सारे रिपोर्ट्स और उन महिलाएं को ही देख रही थी l वह फिर सर्वाक्ष का हाथ पकड़ कर हल्के से उसके हथेली को दबाते हुए बोली,""_ just relax aksh...., मैं हु ना, मैं सब संभाल लूंगी | "   सर्वाक्ष ने रात्रि को देखा जो बेहद कॉन्फिडेंट लग रही थी | वह अपना सर हिलाते हुए उसे कुछ कहता की तभी एक रिपोर्टर ने सर्वाक्ष के तरफ माइक बढ़ाते हुए बोली,""_ मिस्टर खुराना क्या यह सच है...की आपने कल रात किसी लड़की का बलात्कार किया था? "    रात्रि की दांत भींच गए | तभी एक और रिपोर्टर ने आगे आ कर सवाल किया ,""_मिस्टर खुराना, क्या अब आप अपनी गलती स्वीकार कर उससे शादी करने जाएंगे ? "   सर्वाक्ष का औरा उनकी सवाल सुन और काला पड़ रहा था | तभी एक और रिपोर्टर ने कहा ,""_ पीड़िता ने आप पर छेड़छाड़ और बलात्कार का केस दर्ज कराया है,इस पर आप क्या कहना चाहेंगे मिस्टर खुराना ? "    रवीश और रूही भी इस वक्त वही खड़े थे l वह दोनो कब से सबको हैंडल करने की कोशिश कर रहे थे l लेकिन ना वह महिलाए उनके बात सुन रहे थे यार नाही वह रिपोर्टर्स l रवीश थक हार कर अब सर्वाक्ष को कॉल करने ही वाला था की तभी सर्वाक्ष रात्रि के साथ ऑफिस आ पहुंचा था |     उन सारे रिपोर्टर्स का सवाल सुन कर रूही का गुस्सा बढ़ रहा था l वह उन सब पर चिल्लाते हुए बोली,""_ just shut up all of you ,...यह सब झूठ है | "     तभी रात्रि अपना हाथ आगे बढ़ा कर एक रिपीटर से माइक मांगते हुए बोली,""_ मुझे अपना माइक दो | "    रिपोर्टर ने रात्रि को अपना माइक पास किया | रात्रि ने सभी से कहा ,""_ अगर आप सभी लोग सच जानना चाहते हैं तो कुछ समय के लिए चुप रहिए, आपको जवाब मिल जाएगा | "     रात्रि की बात सुन एक रिपोर्टर ने उससे पूछा ,""_ who are you Miss ? मिस्टर खुराना के साथ आपका क्या रिश्ता है?आप ....? "  वह रिर्पोटर रात्रि को आगे भी ऐसे ही सवाल पूछती उससे पहले ही रात्रि उसे बेहद गुस्से से घूरते हुए सख्ती से बोली,""_ क्या तुमने सुना नहीं मैंने क्या कहा ? "       रात्रि का गुस्सैल नजर और उसकी बात सुन वह रिर्पोटर आगे कुछ नही बोल पाई | वही रात्रि सर्वाक्ष का हाथ पकड़ कर अंदर जाने लगी लेकिन वह मुड़ कर उन सारे रिपोर्टर्स से बोली ,""_ आप लोग अंदर आ सकते है लेकिन अपना मुंह बंद रखोगे वरना आप सबको अपने जॉब गवाने में देर नहीं लगेगा, मैं मिस्टर सर्वाक्ष खुराना को बेगुना साबित करूंगी ,just wait and watch l "     इतना बोलते हुए रात्रि सर्वाक्ष को ले कर अंदर चली गई |     वही ऑफिस के रिसेप्शनिस्ट एरिया में इस वक्त एक सीनियर पुलिस ऑफिसर दो कांस्टेबल के साथ बैठा हुआ था | उन तीनों को इस वक्त बेसब्री से बस सर्वाक्ष का ही आने का इंतजार था l    " Sir,मिस्टर खुराना आ गए | "    तभी एक पुलिस कांस्टेबल अपने जगह से उठते हुए अपने सीनियर ऑफिसर से कहा l उस सीनियर ऑफिसर के नजर भी सामने रात्रि के साथ आ रहे सर्वक्ष पर ही गया था l     वह उठ के सर्वाक्ष के पास जा कर थोड़ा झिझकते हुए कहा ,""_ मिस्टर खुराना हम आपको गिरफ्तार करने आए है | "    सर्वाक्ष बिना भाव के बस उस ऑफिसर को देखने लगा l वही वह सीनियर ऑफिसर अपने साथ आए हुए कांस्टेबल से कुछ इशारे में कहा तो वह दोनों आगे बढ़ कर सर्वक्ष के हाथ में हथकड़ी पहनाने को हुए लेकिन तभी रात्रि सर्वाक्ष के सामने आ कर गुस्से से उस सिनियर ऑफिसर से बोली ,""_आप ऐसा कुछ नहीं कर सकते इंस्पेक्टर | "    उस सिनियर ऑफिसर ने कहा ,""_it's our work Miss..., आप इस तरह हमे रोक नही सकती l "  सर्वक्ष अपने जेब में दोनों हाथ रख कर एक टक रात्रि को देख रहा था l  तभी रात्रि ने उस सीनियर ऑफिसर से पूछा ,""_ इन्होंने क्या किया है ? "   जवाब में उस सीनियर ऑफिसर ने रात्रि से कहा,""_ इन पर रेप का केस दर्ज किया गया है Miss ....,वह लड़की.....i mean victim is bruatally raped |  "   गुस्से से रात्रि के दांत भींच गए | रावी की हिम्मत भी कैसे हुई उसके पति पर इतना घटिया आरोप लगाने की ?    तभी उस सीनियर ऑफिस ने कहा,""_ हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं Miss.....प्लीज कॉर्पोरेट कीजिए | "    बोलते हुए वह ऑफिसर अपने कांस्टेबल्स को देखा, तो वह दोनो कांस्टेबल सर्वाक्ष की तरफ बढ़ने लगे l लेकिन रात्रि सर्वक्ष के सामने से हटी नहीं थी और वह हटने वाली भी नहीं थी |    रात्रि गुस्से से उन दोनो कांस्टेबल्स को देख बोली,""_ मैने कहा ना आप लोग अक्ष को कही नही ले जा सकते | "  बार-बार रात्रि को इस तरह उन्हे रोकता देख वह कांस्टेबल चीढ़ते हुए उससे कहा,""_ हमें अपना काम करने दीजिए मिस....| "        बोलते हुए वह आदमी सर्वाक्ष की तरफ बढ़ने को हुआ ही था कि तभी रात्रि ने गुस्से से उसके मुंह पर एक जोरदार तमाचा जाड़ कर उस कॉन्स्टेबल को पीछे के तरफ धक्का दे दिया |     वहीं रात्रि की हरकत देख कर उसके पीछे ही खड़े सर्वाक्ष के आंखे कसके बंद हो गए थे l वह अपने माथा रब करते हुए टेढ़ी नजरो से रवीश को देखा l       रवीश हैरानी से अपने मुंह खोले रात्रि को ही देख रहा था l उसे नहीं लगा था कि रात्रि इस तरह का गलत कदम उठाएगी l वह एक नजर सर्वाक्ष को देख वहा से चला गया |   वहीं रात्रि को इस तरह यूनिफॉर्म पहने हुए ऑफिसर पर हाथ उठाता देख वह सिनीयर ऑफिसर गुस्से से आगे बढ़ कर पहले रात्रि को ही अरेस्ट करने को हुआ कि तभी रात्रि बोली ,""_मैं इनके वकील हूं और मैं अभी साबित कर सकती हूं कि इन्होंने उस लड़की के साथ कुछ नहीं किया है | "     वही वह कांस्टेबल गुस्से से उससे कुछ बोलने को हुआ ,""_ You 💢...? "  तभी रात्रि उसके तरफ एक सर्टिफिकेट बढ़ाते हुए बोली,""_ प्रॉसिक्यूटर रात्रि....., और मेरे पास सबूत भी है जो यह साबित करेगा की सर्वक्ष खुराना निर्दोष है | "   रात्रि का अभी भी अपना एजुकेशन पूरा नहीं हुआ था l वह अभी अपने लास्ट ईयर में थी , लेकिन सर्वाक्ष के पावर का इस्तेमाल कर उसने पहले ही प्रॉसिक्यूटर होने का सर्टिफिकेट ले रखा था |  क्यों कि रावि और युवान का प्लान उसे पहले से ही पता था l    हालांकि पिछले जन्म में रावि और विवान को यह सब करने की जरूरत नहीं पड़ी थी l क्यों कि रात्रि और सर्वक्ष के बीच उस वक्त प्यार जैसा कोई रिश्ता ही नहीं था l वह दोनो एक दूसरे के पास होते हुए भी उनके बीच बहुत दूरी थी l लेकिन इस जन्म में उन दोनो के जान एक दूसरे में बसी हुई थी | जिस वजह से रावी और युवान दोनों को रात्रि और सर्वाक्ष को अलग करने का हर मुमकिन कोशिश करना पड़ रहा था |    वही रात्रि की बात सुन वह सिनियर ऑफिसर कुछ सोचने लगा था ,वह फिर रात्रि से कहा ,""_ ok prove it...| "  रात्रि बोली,""_ पहले उस लड़की को बुलाइए ऑफिसर | "    वह ऑफिसर मना करते हुए बोला ,""_ माफ करे Miss, हम उस लड़की को अब बुला नही सकते क्यों की वह इस वक्त बहुत डरी हुई है | "   रात्रि की आईब्रोज आपस में जुड़ गए l वह तंज भरी लहजे में बोली,""_ डरी हुई ? क्या वह जानना नही चाहती कि असल में उसके साथ बलात्कार किसने किया है? वैसे उसके साथ रेप हुआ है या वह सिर्फ रेप का नाटक कर रही है ऑफीसर? "  रात्रि की यह बात सुन उस सिनियर ऑफिसर को समझ नही आया की क्या बोले ? वह अपने कॉन्स्टेबल से कहा ,""_ जा कर उस लड़की को बुला लाओ | "    लेकिन sir..? " वह कॉन्स्टेबल कुछ कहने को हुआ की तभी रात्रि चिल्लाते हुए बोली,""_ call her.... Right know....| "   वही रात्रि के पीछे खड़े सर्वाक्ष रात्रि का बाजू पकड़ कर अपने तरफ घुमाया फिर बेहद सख्ती से मगर धीमी आवाज में कहा ,""_ इतना चिल्ला क्यों रही हो बीवी ?  "   रात्रि की आंखे छोटी हो गई | वह बोली,""_  आपको मुझे सुना सुना कर आदत पड़ गई है अक्ष,इसीलिए हर पांच मिनिट पर आप मुझे कुछ सुना नही देते तो आपके कलेजा को ठंडक ही नही पहुंचती ,आप चुपचाप खड़े नही रह सकते ? "   सर्वाक्ष के दांत भींच गए | वह गुस्से से अपने बात चबाते हुए कहा ,""_ तुम्हे तो मैं बाद में देख लूंगा | "        रात्रि अपने कमर पर दोनो हाथ रख कर उसे बुरी तरह घूरने लगी |     वही खड़े सारे रिपोर्टर्स इस वक्त सब कुछ रिकॉर्ड कर रहे थे |    ऑफिस के एंप्लॉयज भी इस वक्त खड़े खड़े यह सारा नज़ारा देख रहे थे | और उन्हे बिल्कुल यकीन नही हो रहा था की सर्वाक्ष किसी लड़की के साथ इतना घटिया हरकत भी कर सकता है ? और वह बेसब्री से उस लड़की को देखना भी चाहते थे की जो इस वक्त सर्वाक्ष पर इतना झूठा इल्जाम लगाने की हिम्मत की थी |       क्या होगा आगे इस कहानी में ? जानने के लिए पढ़ते रहिए    " Reborn to love my Beast husband "   Precap -1.....   रात्रि पिल्ला जैसा चेहरा बना कर सर्वाक्ष को देख रही थी l रात्रि के हाथ में इस वक्त एक पुलिस ऑफिसर हथकड़ी पहना रहा था l तभी रात्रि सर्वाक्ष का नाम ली,""_ अक्ष..??? "   सर्वाक्ष बिना भाव के बस रात्रि को देख रहा था l   Precap - 2     " अक्ष मुझे पूरे आधा घंटा इसी सेल में रहना है ,अगर आपने मुझे बेल दिलवाया तो मैं आपका खून कर दूंगी | "    रात्रि ने जिद्दपन से सर्वाक्ष से धीमी आवाज में कहा तो सर्वाक्ष की आंखे छोटी हो गई |      क्या होगा कल का एपिसोड में ? जानने के लिए पढ़ते रहिए lÂ

Share This Chapter