Back
/ 34
Chapter 13

chapter 13

Cruel Psycho hubby (Completed)

•❀.•❤•.¸✿¸.•❤•.❀•मेहंदी की रसम रजत का roamnce 😘•❀.•❤•.¸✿¸.•❤•.❀•रजत और आरोही तयार हो कर नीचे जाते है आरोही पूरा महल सजा हुआ देखती है और लंबी सी स्माइल करके बोलती है कितना सुंदर हैं रजत और आरोही राजा रानी वाली चेयर पर जा कर बैठ जाते है सब लोग रजत और आरोही को विश करते हैआरोही इतने सारे लोगो को देख रही होती है और बहुत खुश हो रही होती है थोड़ी देर ऐसे ही बात चीत होने के बाद रजत खड़ा हो जाता है और बोलता है अब मेंहदी की रसम शुरू होगी तो नीरज सामने आ कर खड़ा हो जाता है तो रजत नीरज को एक सोफा पर बैठा देता है और नीरज के सिर पर पगड़ी बांध देता हैसब जोर जोर से ताली मरने लगते हैदादू बहु तुम बड़ी हो इस घर मै जाओ जा कर नीरज की आरती कर दोआरोही रजत के साथ खड़ी हो जाती है और maid आरोही को थाल दे देती है फिर आरोही सामने आ की नीरज की आरती करती है और तिलक लगाती है नीरज आरोही और रजत के पैर छू लेता हैदादी बहु अब तुम नीरज के हाथो मैं छोटी बहु का नाम लिख दो उसके बाद आरोही सोफा पर बैठ कर नीरज के हाथो मैं रीता नाम लिख देती है सब जोर जोर से ताली मरने लगते हैरजत आरोही और नीरज का हाथ देखने लगता है जो आरोही पकड़ कर मेहंदी लगा रही होती है रजत को बहुत जलन होने लगती है लेकिन वो कुछ नही बोल पाता आरोही मेहंदी लगाने के बाद उठ जाती है और रजत के साथ खड़ी हो जाती है रजत आरोही को पकड़ कर सोफा पर बैठा देता है सब जगह खुशी का मोहाल चल रहा होता हैआरोही और पूजा और किट्टू भी दादी चाची के साथ चली जाती है और मेहंदी लगवाने लगती है👉किट्टू और पूजा रजत की छोटी बहन है 👈वही रजत नीरज अनमोल बाते करने लगते है थोरी देर मै सब लोग बैठ कर डिनर करने लगते हैरजत आरोही को खाना खिला रहा होता है और आरोही के चेहरे को देख रहा होता है क्योंकि आज आरोही इतने दिनो बाद बहुत खुश होती है सब लोगो को देख कर दादी आरोही को देख कर बोली बहु आज तो तुम बहुत खुश लग रही हो आरोही जी दादी मुझे ऐसी ही फैमिली पसंद है जहा सब लोग मिल झूल कर रहे और रजत के हाथो से खाना खा रही होती हैचाची रजत और आरोही को साथ देख कर जल रही होती है चाची बोली बहु मेहंदी सुख चुकी है अब तुम अपने हाथो से खा सकती हो रजत महाराजा है उनको क्यू तंग कर रही हो आरोही खाते खाते ही रुक जाती है और रजत को देखने लगीरजत आरोही को देखते हुए चाची से बोला ये मेरी वाइफ है ये महारानी है और महारानी अपने महाराज से कोई भी काम करवा सकती है चाची दांत पीसते हुए इस महल की कुछ मर्यादा है तुम्हारी छोटी पहने क्या सीखे गई की अपने सुसराल मैं बिना बड़ो के खाए पहले ही बहु खाना खाने लगे ऐसे तो रीता कल जब आ जायगी तो वो भी यही करेगीरजत को एक दम गुस्सा आ जाता है और बोला मेरी छोटी बहन ये सीखेगी की अपने पति से कैसे इज्जत करवाते है और रही बात मरीदा की तो हम अलग हो कर बैठे है चिपक कर नही बैठेऔर ये मत भूलो की मैं महा राजा हु कानून मुझसे है मैं कानून से नही हुदादी बस बस तुम लोग तो शुरू ही हो गए होआरोही दादी कल के लिए क्या काम है मुझे बता दो मुझे तो बहुत पसंद है शादी और शादी की रस्मे दादी खुश होते हुए बहु कल बारात जायगी तो तुम्हे भाभी और महारानी का फर्ज निभाना है फिर दादी आरोही को सब बता देती हैआरोही खुश होते हुए जी दादी जैसा आप बोलो रजत आरोही अगर सब बात हो गई हो तो उपर चले तुम्हे रेस्ट करना चाइएआरोही रजत को देखने लगी और सबको bye बोल कर रजत के साथ चली गईचाची का मुंह बना हुआ थारजत आरोही को ऊपर ले आया और दरवाजा बंद कर दिया फिर आरोही के पास आ गयाआरोही मेहंदी देखने मै बिजी होती है और खुश होती हैरजत आरोही के पास आया और आरोही के हाथ पकड़ कर बाथरूम मै ले गया और पानी मैं हाथ डाल दिएआरोही एक दम से रजत मेहंदी का रंग नही चढ़ेगारजत तुम्हारी मेहंदी से जायदा मुझे फिकर है तुम्हारे जिस्म की आज तुमने नीरज के हाथ पकड़े थेआरोही एक दम से वो मेरे देवर है रजतरजत मुस्करा कर और मैं पति हु तुम्हाराऔर फिर आरोही को पकड़ कर बाहर ले आया और आरोही को बेड पर बैठा दिया फिर अपनी जेब से मेहंदी निकली और आरोही के हाथो मैं अपना नाम लिखने लगाआरोही रजत को देखने लगी रजत ने लिखा       रजत ❤️आरोही आरोही मेहंदी देख कर बोली अगर आप इतना प्यार करते हो तो मुझे मरते क्यू होरजत आरोही को देखने लगा और फिर अपने हाथो मैं        आरोही ❤️रजत लिखते हुए बोला तुम सिर्फ मेरी हो मैं चाइए तुम्हे प्यार करू या दर्द दू या जान से मार दू मेरी मर्जी हैऔर फिर आरोही को देख कर बोला तुम्हारी हर सास सिर्फ रजत की है और रजत की हर सांस आरोही कीआरोही अगर आपकी मार या आपका टॉर्चर सह न पाई और मार गई तोरजत एक दम से आरोही के मुंह पर हाथ रख दिया और एक आसू उसी टाइम निकल गया और रजत बोला आरोही ऐसा न बोलो प्लीज आरोही रजत के आखों से आसू साफ करके बोली रजत आप प्यार करते हो न मारा न करो मुझे बहुत दर्द होता हैरजत आरोही को बेड पर लेटा देता है और फिर क्रीम लगाने लगता है और बेल्ट के निशान देख कर अपनी आखें बंद कर लेता है उसकी आखों से फिर से आसू निकल जाते है उसको उसी टाइम साफ कर लता हैफिर रजत आरोही को हग कर लेता है और और आरोही के लिप्स पर लिप्स रख कर किस करने लगता है थोरी ही देर मैं दोनो सो जाते हैLike comment follow ker lo

Share This Chapter