Back
/ 34
Chapter 14

chapter 14

Cruel Psycho hubby (Completed)

                •❀.•❤•.¸✿¸.•❤•.❀•                         Part 14                Wild roamnce , barat              •❀.•❤•.¸✿¸.•❤•.❀•🌸अगली सुबह 🌸   🌸7 बजे🌸 सब जल्दी जल्दी त्यार हो कर नीचे चले जाते है और बारात की तयारी कर रहे होते है🌸 रजत का रूम🌸वही रजत आरोही का गला पकड़ कर खड़ा होता है आरोही मिरर मैं रजत को देख रही होती है आज आरोही ने blue aur white combination ka lehenga और पहना होता है और सिर पर महा रानी का ताज पहना होता है और रजत ने blue kurta और व्हाइट धोती पहनी होती है और महाराज का ताज पहना होता है रजत आरोही के गले मै खानदानी नेकलेस पहना रहा होता है और आरोही के नेक पर किस कर रहा होता हैआरोही सिसक रही होती है रजत आरोही को एक ही झटके मैं पलट देता हैआरोही एक दम से रजत के सीने से लग जाती है और रजत आरोही का दुप्पते को जोर से पकड़ कर खींच देता है और फेक देता है और बोलता है तुम्हारी खूबसूरती का रस चक कर ही हम नीचे जायेगे आरोही एक दम से रजत छोड़ो ना क्या कर रहे हो आप रजत आरोही को देखने लगा और बोला अभी तुम्हारे पति का रोमांस करने का दिल है मेरा साथ दो आरोही बिना माना किए अपने पति की बात एक बारी मै ही मान लिया करो आरोही खास करके जब तुम्हारा पति तुम्हे प्यार करे और जोर से आरोही को अपनी बाहों मै कैद कर लिया और एक ही झटके मैं गोद मै उठा कर आरोही को बेड पर पटक दिया और आरोही के सामने खड़ा हो कर आरोही की खूबसूरती को निहारने लगा 😍😍आरोही मुस्करा दी और रजत को जोर से पकड़ कर अपनी तरफ़ खींच लिया और रजत के लिप्स को देख कर बोली रोमांस अगर करना ही है तो अच्छे से करते है न और जोर जोर से रजत के लिप्स को किस करने लगीरजत एक दम से हैरान हो गया और स्माइल करके आरोही को टाईट हग करके किस करने लगा रजत ने आरोही के कमर को जोर से पकड़ लिया और आरोही को पलट दिया और आरोही के नेक को किस करने लगा आरोही एक दम से सिसकने लगी और रजत के दोनो हाथो को जोर से पकड़ लिया रजत मुस्करा दिया और आरोही के नेक पर अपनी जीभ से सक करने लगा आरोही एक दम से उछल पड़ी और लेकिन रजत ने आरोही को जोर से पकड़ लिया और किस करने लगा आरोही की सिसकियां निकल रही थी रजत उपर आ कर आरोही के कानों को बाइट कर दियातो आरोही एक दम से चादर को जोर से पकड़ लिया रजत मुस्करा उठा और बोला तुम्हें जितना प्यार करू उठना कम है आरोही शर्म गई और पलट गई और रजत के सीने मैं अपना सिर छुपा लिया तो रजत आरोही को जोर से हग कर लिया और बोला तुम बहुत प्यारी और cotton candy हो जिसे मैं रोज दिन रात बस प्यार करता रेहूआरोही रजत को देखने लगी और बोली आप भी बहुत अच्छे हो रजत रजत आरोही के लिप्स पर लिप्स रख कर फिर से किस लेने लगा दोनो एक दुसरे मैं खो गए करीब 30 मिनट बाद बाहर डोर लॉक हुआ तो रजत ने आरोही को छोड़ दिया और जोर से बोला आ रहे है हम आरोही रजत के सीने से लग लगी और बोली आपको छोड़ ने का अब मैं सोच भी नही सकती रजत मै भी आरोही तुम मेरे दिल की धड़कन हो और इस धड़कन को मैं जबर्दस्ती अपने दिल मै रख लूंगा और जोर से आरोही को किस कर दीफिर आरोही को अच्छे से त्यार किया और लाइट मेकअप करके बोला मेरी रानी सिर्फ मेरे लिए तयार हो सकती है आरोही मुस्कुरा दी और बोली मुझे आपके इलावा और किसी के लिए तयार होना भी नहीरजत आरोही को दुप्पटे से अच्छे से कवर करके आरोही को देखने लगा और बोला अब तुम ठीक लग रही हो आरोही अपने आप को देखने लगी और बोली आपने तो पूरा ही कवर कर दिया मुझेरजत मुस्करा उठा और बोला लड़के की नजर बहुत गंदी होती है और आज तुम्हे पूरी दुनिया देखेगी क्युकी तुम मेरी रानी हो तुम्हारे सिर का ताज सब देखेगे इसलिए तुम संभाल कर रहना और मुझसे पूछ कर सब काम करना आरोही हा मै गर्दन हिला देती है तो रजत खुश हो कर आरोही के सिर पर किस कर देता है फिर दोनो नीचे गए आरोही और रजत ने सब बड़ो के पैर छू लिएदादी बहु जाओ जा कर कल जो जो रस्म बताई थी वो करो आरोही ने थाल ले कर नीरज की आरती करने लगी  फिर नीरज की पगड़ी बंदी और फिर नजर उतारी और फिर सब बाहर आए नीरज घोड़े पर बैठ गयाआरोही ने घोड़े को चने खिलाए इसी तरह आरोही ने सब रस्मे पूरी करी पूजा और किट्टू बाहर डांस करने लगी और बारात जाने लगी की तभी पूजा आरोही का हाथ पकड़ कर बोली भाभी चलो न डांस करते हैआरोही एक दम से डर गई और रजत को देखने लगी रजत मुस्करा दिया और बोला जाओ आरोही अपनी ननद के साथ डांस कर लो लेकिन ध्यान रखना तुम महारानी हो आरोही मुस्करा दी और पूजा और किट्टू के साथ चली गई अब सब लोग आगे आगे और धुल्ला पीछे पीछे फिर पूजा और किट्टू और आरोही दादी चाची आगे आ गईऔर डांस करने लगेछोटे छोटे भाइयों के बड़े भैयाआज बनेंगे किसे के सइयांछोटे छोटे भाइयों के बड़े भैयाआज बनेंगे किसे के सइयांढोल नगाड़े बजे शहनाइयाँझूम के आई मंगल घड़ियाँ…फिर पूजा और किट्टू ने अनमोल और रजत को भी अपनी तरफ खीच लिया और डांस करने गए सबफिर आरोही ने अपना गाना गाया और डांस करने लगीदेवर दुल्हा बना, सर पे सेहरा सजालो चली मैं अपनी देवर की बारात ले के लो चली मैंन बैण्ड बजा, न ही बाराती, खुशियों की सौगात ले केलो चली मैं वाह! वाह! राम जी, जोड़ी क्या बनाईदेवर देवरानीजी, बधाई हो बधाईसब रसमों से बड़ी है जग में दिल से दिल की सगाईआरोही पूजा और किट्टू अनमोल दादी चाची सब डांस कर रहे होते है 🤔रजत आरोही को घूरने लगा अब रजत गुस्सा है या खुश वो तो पता नही 🤔🌸Like comment follow ker lo guys🌸

Share This Chapter