Back
/ 81
Chapter 8

chapter 8

Love With My Beast Husband

   अब आगे ......,       रात्रि सर्वाक्ष के सीने में अपना सर रख कर उसके ऊपर ही लेट गई थी या यू कहे की सर्वाक्ष ने खुद ही उसे अपने ऊपर लेटा कर सुला दिया था |    इस वक्त रात्रि तो गहरी नींद में थी | लेकिन वही सर्वाक्ष उसके बालो में अपने उंगलियां फिराते हुए एक टक सीलिंग को देख रहा था | उसके आंखो मे या फिर उसके चेहरे पर कोई भाव नही था | लेकिन उसके दिल और दिमाग में अजीब सा तूफान सा जरूर उठ चुका था |    थोड़ी देर बाद सर्वाक्ष रात्रि को आराम से अपने बगल में लेटाया फिर उसके माथे पर किस कर बाहर चला गया | मेंशन में इस वक्त कोई लाइट्स ऑन नही थे लेकिन मैन डोर पर इस वक्त दो लोग खड़े थे | वह दोनो ब्लैक सूट पहने हुए थे और उनके चेहरे पर भी इस वक्त ब्लैक मास्क ही था |      वही सर्वाक्ष उन दोनो को एक नज़र देख कर स्टडी रूम में गया फिर बिलकुल उन्ही के तरह ड्रेस अप कर बाहर आया | सर्वाक्ष का लुक उन दोनो से भी ज्यादा भयानक और डरवाना लग रहा था | उसके चेहरे पर भी बेहद शैतानी मुस्कान बिखरा हुआ था | वह फिर उनके साथ बाहर चला गया |       सुबह का वक्त......       रूम का डोर धीरे से खुला | रात्रि अभी भी सोई हुई थी ,लेकिन वह पेट के बल सोई थी जिस वजह से उसका एक तरफ का चेहरा चुप गया था और दूसरे गाल पर कुछ बाल गिरे हुए थे | रात्रि का आधा से भी ज्यादा चेहरा इस वक्त ढका हुआ था |        सर्वाक्ष भारी भारी से कदम रखते हुए उसके बेहद करीब आया | फिर अपने एक उंगली से उसके गाल पर गिरे हुए लटो को उसके कान के पीछे सरकाया |    रात्रि का मासूम सा चेहरा नींद भी बेहद मासूम नजर आ रहा था | लेकिन उसके होंठ हल्के से खुले थे | सर्वाक्ष की उंगली धीरे से मगर बेहद सेंशुआली उसके गाल पर सरकते हुए रात्री के खुले होंठो पर घुमने लगे |     सर्वाक्ष की हरकत से रात्रि नींद में ही कसमसाने लगी |    "  Mmmmmm.....| "      रात्रि का चेहरा पूरा बेड में चुप गया | वही सर्वाक्ष के होंठ हल्के से मुड़ गए थे | वह उसके बेहद करीब बैठ कर उसे अपने बाहों में खींचते हुए बोला ,""_ wake up wifey ....| "    रात्रि सर्वाक्ष के गर्दन में अपना चेहरा छुपा कर पूरी तरह उसके ऊपर ही गिरते हुए अलसाइ आवाज में बोली,""_ mmmm अक्ष.... सोने दो ना ....| "     सर्वाक्ष उसके गालों पर अपना गाल रगड़ते हुए बेहद husky voice में बोला ,""_अगर सो जाओगी तो...कॉलेज कौन जाएगा ? "    रात्रि की आंखे अचानक से खुल गए | वह अपना सर ऊपर कर सर्वाक्ष को देख पूछी ,""_ क्या कहा आपने ? कॉलेज...? "   सर्वाक्ष उसके चेहरे को अपने दोनो हाथो से सहलाते हुए बस सख्ती गुनगुनाया,""_ hmmmmm | "     रात्रि की चेहरे पर स्माइल आ गई | वह चहकते हुए बोली,""_ आप दुनिया के बेस्ट पति हो ...ummm  | "    बोलते हुए रात्रि उसके गाल पर किस कर गई | वही सर्वाक्ष के चेहरे के हाव भाव नरम नही थे | वह सख्त लहजे में बोला ,""_ तुम कॉलेज जा सकती हो लेकिन ...| "   रात्रि की आइब्रोज जुड़ गए | वह उससे ना समझी में देख पूछी ,""_ लेकिन क्या अक्ष...? "    सर्वाक्ष उसके गाल को सहलाते हुए बोला ,""_ hmm सब बताता हु, तुम जा कर फ्रेश हो जाओ | "   रात्रि बिना कुछ कहे उससे अलग हो कर वाशरूम के तरफ चली गई | वही सर्वाक्ष उसे जाता हुआ एक नजर देखा ,फिर अपने फोन ले कर बालकनी में चला गया |   कुछ देर बाद.....        रात्रि फ्रेश हो कर ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी थी | वह अभी अपने बाल बना रही थी | तभी सर्वाक्ष रूम में आया | रात्रि मुड़ कर देखी , सर्वाक्ष उसके पास ही आ रहा था |    रात्रि भी उसके करीब जा कर बोली,""_ अक्ष....,मैं हर सप्ताहांत पर आपसे मिलने आऊंगी ,और अगर आप चाहो तो... ,मेरे पीछे गार्ड भेज सकते हो... ,मैं नाराज नहीं होऊंगी | "   सर्वाक्ष अपने दोनो हाथ फोल्ड कर एक टक रात्रि को देख रहा था | वह सख्ती से पूछा ,""_ किसने कहा तुम हॉस्टल में रहने वाली हो ? "   रात्रि थोड़ा हैरानी से उसे देखी,ना समझी में उसे देख पूछी,""_ फिर....? "      खुराना मेंशन से रात्रि का कॉलेज और हॉस्टल ज्यादा ही दूर था और पहले रात्रि हॉस्टल में ही रह कर पढ़ लिया करती थी तो उसे यही लगा की सर्वाक्ष उसे वही रहने देगा | लेकिन वह गलत सोच लिया था |      सर्वाक्ष बोला ,""_ तुम हॉस्टल में सिर्फ एक हफ्ता तक ही रहोगी,उसके बाद मेरे साथ मेरे विला में रहोगी जो तुम्हारे कॉलेज के नजदीक ही होगा | "     रात्रि को इससे कोई प्रोब्लम नही था | तो उसने सर हिला दिया | वही अक्ष उसके हाथ पकड़ कर रूम से बाहर ले जाने को हुआ की तभी रात्रि ने कहा ,""_ मुझे फोन चाहिए अक्ष.| "      सर्वाक्ष के कदम रुक गए | वह अपना एक आईब्रो कर उसे घूरने लगा | तभी रात्रि पिल्ला जैसा चेहरा बना कर बोली,""_ एक हफ्ते तक मुझसे बात किए बिना रह लोगे आप ? आपका रहने दीजिए अक्ष, लेकिन मेरा क्या ? जब मुझे आपकी याद आएगी तब मैं आपको कैसे कॉल करूंगी? "       सर्वाक्ष थोड़ी देर ऐसे ही उसे देखता रहा फिर बिना कुछ कहे उसे ले कर बाहर चला गया |   डाइनिंग एरिया....    रवीश और ध्रुव ऑलरेडी डाइनिंग टेबल पर बैठ कर नाश्ता कर रहे थे | लेकिन उनकी नज़रें सीढियों से उतर कर नीचे आ रहे अक्ष और रात्रि पर था |      सर्वाक्ष रात्रि को ले कर डाइनिंग एरिया में आया | रात्रि ध्रुव और रवीश को देख मॉर्निंग विश करने को हुई लेकिन ध्रुव किसी से बात करने के बहाने कर फोन ले कर वहा से उठ कर चला गया | वही रवीश भी उसे इग्नोर कर अपना हाथ साफ करते हुए अक्ष से बोला ,""_ मुझे एक क्लाइंट से मिलना है अक्ष, मैं ऑफिस जा रहा हु | "    रात्रि का चेहरा उदास हुआ लेकिन उसके पास उसका अक्ष था तो उसने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया | वही सर्वाक्ष ने यह सब नोटिस किया था लेकिन उन दोनो को कुछ भी कहना उसे बेकार लगा तो उसने उन्हें इग्नोर कर रात्रि को अपने गोद में ले कर हेड चेयर पर बैठा |     रात्रि नज़ाकत से उसके गले में अपने दोनो बाहें डालते हुए मासूमियत से पूछी,""_ आप मुझे मिस करेंगे न ? "    सर्वाक्ष उसके कमर पर अपने दोनो हाथ रख कर उसे सहलाते हुए धीमी मगर भारी सा आवाज में बोला ,""_ बहुत...| "   रात्रि मुस्कुराते हुए उसके दोनो गालों पर किस की ,फिर उसके होंठो पर अपना होंठ रख दी | सर्वाक्ष के आंखे अपने आप ही बंद हो गए | वह रात्रि की पीठ को सहलाते हुए उसके किस का रिस्पॉन्स देने लगा | वही रात्रि का एक हाथ उसके बालो में फिरने लगा तो दूसरा नीचे सरकते हुए सर्वाक्ष के सीने में आ गया था |     रात्रि भी अपने आंखे बंद कर उसके किस को फील करने लगी | सर्वाक्ष किस को डीप और पैशनेट बना रहा था | थोड़ी ही देर में रात्रि की सांसे फूलने लगे | तो सर्वाक्ष उसके होंठो को रिहा कर उसके गालों को सहलाने लगा | रात्रि का पूरा चेहरा लाल हो गया था | वह तेज़ तेज़ सांस लेते हुए उसके सीने अपना सर टिका कर बैठ गई |    वही सर्वांक्ष उसके सर पर किस करा ,फिर प्लेट में नाश्ता सर्व किया,फिर खुद भी खाते हुए रात्रि को खिलाने लगा | रात्रि   खाना चबाते हुए उसके शर्ट के बटन से खेल रही थी | तभी सर्वाक्ष ने कहा ,""_ टाइम टाइम पर तुम वहा खाना खा लेना |    " Mmmmm....|    सर्वाक्ष उसे एक और बाइट खिलाते हुए सख्ती से फिर बोला ,""_ मैं तुम्हे कॉल करता रहूंगा |    Mmmmm ....| रात्रि खाना चबाते हुए बुदबुदाई |     थोड़ी देर बाद सर्वाक्ष उसके मुंह साफ करते हुए उसे पानी पिलाया ,फिर उसके चेहरे को बेहद करीब ला कर बेहद ठंडेपन से बोला ,""_ किसी भी लड़के के करीब मत जाना रात्रि...i am feeling jealous.....ok...| "   रात्रि की चेहरे पर स्माइल आ गई | वह उसका गाल पिंच करते हुए बोली,""_ मेरा jelly गैंगस्टर.....i promise मैं ऐसे  किसी को भी अपने करीब नहीं आने दूंगी... जैसे आप मेरे  करीब आते है | "    सर्वाक्ष ने उसे कुछ नही कहा | वही रात्रि थोड़ा सीरियस टोन में बोली,""_ अगर आपको मेरी याद आई तो आप सीधे मुझे ही कॉल करना रावी को नहीं ...ठीक है ? "  अक्ष ने सर हिला कर कहा ,""_ as you say Wifey...| "    रात्रि फिर उसके गोद में से उठ गई | वही सर्वाक्ष उसका हाथ पकड़ कर बाहर ले जाते हुए बोला ,""_ तुम्हारे लगेज कार में रखा गया है,अगर किसी चीज़ की जरूरत हो तो मुझे कह देना | "   रात्रि किसी बच्ची की तरह सर हिलाते हुए सर्वाक्ष के साथ बाहर गई | सर्वाक्ष ने उसे पैसेंजर सीट पर बैठाया ,फिर उसे उसका फोन देते हुए बोला ,""_ यह लो तुम्हारा फोन,इसमें मेरा,दादू दादी का नंबर सेव है | "   रात्रि फोन ले कर चेक करने लगी | वही सर्वाक्ष आ कर ड्राइविंग सीट पर बैठ गया |         सर्वाक्ष सामने की ओर देख कर कार ड्राइव कर रहा था | लेकिन उसका पूरा ध्यान रात्रि पर था | रात्रि अपने हाथ पर अपना टुडी टिका कर एक टक सर्वाक्ष को निहार रही थी | सर्वाक्ष ने कहा ,""_ऐसे तुम मुझे खा जाने वाले नजरों से क्यों देख रही हो ? कही सच में मुझे खाने का इरादा तो नही है तुम्हारा ? "  रात्रि मुस्कुराते हुए उसके बेहद सरक कर उसके कंधे पर सर टिका कर बोली,""_ मैं बस आपको निहार रही थी अक्ष | "    सर्वाक्ष ने उसके हाथ में अपना हाथ फसा कर उसके हथेली पर किस किया | वही रात्रि बोली,""_ अक्ष...,आप तो बहुत ज्यादा हैंडसम है अगर किसी की नज़र आप पर पड़ी तो मैं बता रही हू मैं उसका खून कर दूंगी, उसके बाद आपका पिटाई करूंगी ...| "  रात्रि की बात सुन अक्ष के चेहरे टेढ़ी स्माइल आ गया था लेकिन लास्ट लाइन सुन उसका एक आईब्रो रेंज हुआ | वह अपने आंखे छोटी कर रात्रि को देखा ,रात्रि का चेहरा गुस्से से भरा था | लेकिन उसका छोटू सा चेहरा गुस्से में भी बहुत क्यूट लग रहा था |    सर्वाक्ष चाह कर भी उसे कुछ कह ही नही पाया | करीब एक घंटे बाद सर्वाक्ष का ब्लैक कार आ कर कॉलेज के सामने रुका | सर्वाक्ष ने एक नजर कॉलेज के ओर देखा ,तभी उसकी नजर एक लड़की पर गई जो इस वक्त कॉलेज के अंदर जा रही थी |     सर्वाक्ष रात्रि को देख कहा,""_ तुम्हारी फ्रेंड....? "   " वह मेरी फ्रेंड नहीं है अक्ष | "  सर्वाक्ष ने अपनी सवाल पूरा भी नही किया था की तभी ही रात्रि गुस्से से उसकी बात को रोकते हुए बोली |   रात्रि की भी नजर उसी लड़की पर गई थी | वह कोई और नहीं रावी थी जो कुछ दिन पहले रात्रि की बेस्ट फ्रेंड थी | रात्रि की बात सुन सर्वाक्ष थोड़ी देर उसके ओर देखा ,फिर वह बोला ,""_ okay okay.......| "  सर्वाक्ष बोलते हुए कार से उतरने को हुआ तो रात्रि उसे रोकते हुए बोली,""_ अक्ष नही....,आप बाहर नही आएंगे प्लीज...| "    सर्वाक्ष का एक आईब्रो रेंज हुआ | तभी रात्रि मासूम सा चेहरा बना कर धीरे से बोली,""_ please न.....| "     सर्वाक्ष एक गहरी सांस लेते हुए बोला ,""_ Go...|      रात्रि स्माइल करते हुए उसके करीब आ कर उसके गाल पर किस की,फिर बाहर चली गई |     सर्वाक्ष उसे तब तक देखा जब तक वह उसके आंखो से ओजल नही होती | वह फिर अपने फोन निकाल कर रवीश को कॉल करा |     उधर से एक ही रिंग में रवीश ने कॉल पिक कर कहा ,""_जी बॉस ......|     तभी अक्ष कॉलेज के चारो और अपने नज़रे दौड़ाते हुए  सख्ति से कहा ,""_ गार्ड्स को कहो की रात्रि के करीब किसी को ना जाने दे ...|    उधर से रवीश ने कहा ,""_ ok ...|     अक्ष ने फिर कहा ,""_ और रावी मलहोत्रा के बारे में पता करो ...., छोटी सी छोटी इनफॉर्मेशन भी छूटना नही चाहिए | "   रवीश ने हा कहा तो सर्वाक्ष ने कॉल काट दिया | वही रावी की नाम सुन कर रवीश ने बड़बड़ाते हुए कहा ,""_ यह ....यह लड़की तो भाभी की दोस्त है ? फिर क्या गड़बड़ हो गई | "    वही दूसरी तरफ,सर्वाक्ष कार ड्राइव करते हुए ऑफिस के लिए निकल चुका था | लेकिन उसके दिमाग में सिर्फ रात्रि घूम रही थी | वह कल से नोटिस कर रहा था | रावी का नाम लेते ही रात्रि गुस्से में आ जाती थी | वह अपने मन में बोला ,""_ कल भी जब मैंने रावी का नाम लिया तो यह लड़की एक दम से गुस्सा हो गई और आज भी ऐसा ही ...,कुछ तो बात उसे परेशान कर रही लेकिन क्या ...? "   कॉलेज .....  रात्रि का क्लास रूम.....,      रात्रि अपने क्लास में गई | लेकिन जाते ही सारे लड़को की नजर रात्रि पर टिक गई | वह लोग कुछ दिन से उसे और उसकी ब्यूटी को मिस कर रहे थे |         रात्रि अपने बेंच पर बैठने जाने लगी | वही सारे लडको की दिल जोरो से धड़कने लगा था | उनमें से एक लड़का आह भरते हुए बोला ,""_ आह...our campus beauty is here 😍...| "   तभी उसके बगल में बैठे हुए लड़का बोला ,""_ मैं सोच रहा था यह ब्यूटी क्वीन कहा चली गई होगी ? फाइनली यह आ गई अपने चहरे पर और ग्लो ले कर... हाए हाए अब इसे जल्द जल्द से फटाऊ कैसे ? "     क्लास में जितने भी लड़के मौजूद थे सबकी मुंह से ऐसे ही बाते निकल रहे थे | वही सर्वाक्ष ने उनके बीच अपने गार्ड्स को भी भेजा था ,वह लोग भी वही बैठे थे, वे लोग एक दूसरे को देखते हुए बोले ,""_ हमे पूरा का पूरा क्लासरूम ही साफ करना होगा |      वही लड़कियों की दांत भींच गए थे | उनमें से एक लड़की अपने दांत टटोरते हुए बोली,""_ यह लड़की फिर से हमारा स्पॉट लाइट छीन कर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गई | "    उनके बगल में ही बैठी हुई रावी का चेहरा भी ना खुश था | लेकिन वह झूठी मुस्कान लिए रात्रि के करीब जा कर बैठते हुए बोली,""_ Hi, रा.....|    रात्रि बेहद ठंडेपन से उसे देखने लगी | उसके आंखो के सामने अपने पिछले जन्म के कुछ ऐसी पल घूमने लगे जिसमे रावी ने उसे धोका दिया था,और किसी और के हवाले कर उसे मौत के बेहद करीब भेजा था |         रात्रि बेहद ठंडे लहजे में उससे बोली ,""_ हम इतने करीबी दोस्त नही है की तुम मुझे रा कह कर बुला सके |   रावी हैरानी से रात्रि को देखने लगी ,जो आज पहली बार इस तरह से रूखापन दिखा रही थी | रावी को बहुत गुस्सा आया l वह अपने मन में बोली,""_ इस बेवकूफ लड़की को आज हुआ क्या है ? हमेशा तो मेरी बात सुनते हुए मेरे आस पास ही रहती थी, आज इसको क्या हो गया ? "   रावी यही सोचते हुए उसके बगल में बैठ गई | रात्रि को यह भी बर्दाश्त नही हुआ | वह उठने को हुई लेकिन तभी क्लास में लेक्चरर आ गए | तो उसे मजबूरन ऐसे ही रावी के बगल में बैठना पड़ा |      वही रावी एक टक रात्रि को देख रही थी लेकिन अचानक से उसके चेहरे पर कुटिल मुस्कान तैर गया | वह रात्रि को गिन्न भरी निगाहों से देखते हुए अपने मन में बोली,""_ रात्रि रात्रि...poor रात्रि.....मेरे पास मिस्टर खुराना है ,उन्होंने तुम्हे कॉलेज आने तो दिया लेकिन so sad... मै तुम्हें खुश कैसे रहने दे सकती हु रात्रि ?  ना ना...तुम्हे तो मैं कही का नही छोड़ने वाली ...so wait and watch...|"   रावी अपने चेहरे पर बिखरी हुई मुस्कान को छुपा कर रात्रि के करीब सरक कर बेहद स्वीट सी वाइस में उसका नाम ली,""_ रात्रि....? "    रात्रि की हाथो की मुट्ठी भींच गए | वह दांत टटोरते हुए बस इतना बोली,""_ हम्मम...? "      तभी रावी ने कहा,""_ क्या हुआ रा...,कही मिस्टर खुराना ने तुम्हे हर्ट तो नही कर दिया | "   रावी की सवाल सुन कर रात्रि का चेहरा गुस्से से भर गया | वही रावी अपने मन में बोली,""_ मुझे पता है तुम उस सर्वाक्ष खुराना से नफरत करती हो...., बस इसी बात का तो मुझे फायदा उठाना है | "       रात्रि अपना सर घुमा कर रावी को घूरते हुए बेहद सख्त लहजे में बोली,""_ वह मेरा और उनका निजी मामला है रावी, हम दोनो के बीच अपना नाक घुसाने की हिम्मत मत करना | "   रावी की दांत भींच गए | लेकिन वह अपनें गुस्से को दबाते  हुए सॉफ्ट वे में बोली,""_मुझे तुम्हारी फिकर हो रही है रात्रि...,तुम्हें पता है कि सर्वाक्ष खुराना कैसा आदमी है ? कितना क्रूर और हार्टलेस गैंगस्टर है ?.. ,अगर तुमने उसकी बात नहीं मानी...,तो वह तुम्हें पीटेगा ,बंद कमरे में रख कर तुम्हे टार्चर करेगा ....| "  रावी अभी उसका कान भर ही रही थी की तभी रात्रि गुस्से से मेज पर अपने दोनो हाथो को फटकते हुए उठ कर खड़ी हो गई | क्लासरूम में लेक्चरर भी थे | अचानक से इस तरह रात्रि का मेज पर हाथ दे मारने से सब शांत हो कर रात्रि की तरफ देखने लगे |    वही रावी अपने आंखे बड़ी बड़ी कर रात्रि को देखने लगी थी | उसे एक पल के लिए भी नही लगा था की रात्रि इस तरह पूरे क्लास में गुस्से से उठ कर खड़ी होगी |     रात्रि गुस्से से रावी पर चिल्लाते हुए बोलीं,""_ मिस रावी मलहोत्रा तुम्हे ह्यूमन लैंग्वेज समझ नही आती ? यह मेरा और मेरे परिवार का मामला है, तुम हमारे बीच बात करने की हिम्मत मत करना वरना तुम्हारे लिए बिलकुल ठीक नहीं होगा | "   रावी को सबके समाने अपने लिए इंसल्ट फील हुआ | वह रात्रि का हाथ पकड़ कर कुछ बोलने को हुई की तभी रात्रि उसका हाथ झटका कर गुस्से से बोली, ""_ disgusting.... मुझे अपने हाथ और आंखे दोनो धोना होगा | "    रात्रि अपना बैग ले कर बाहर चली गई | वही क्लासरूम में बैठे हुए लड़के और लड़कियां रावी पर हंसी आ गई थी | रावी की हाथो की मुट्ठी भींच गए थे | वह अपने मन में बोली,""_ you bi**.... पूरे क्लास के सामने तुमने मेरी इंसल्ट की ? "  रावी गुस्से से अपना फोन ले कर कुछ टाइप करने लगी |    खुराना एंटरप्राइजेज......      सर्वाक्ष अपने हेडचेयर पर बैठ कर अपने लैपटॉप में कुछ काम कर रहा था | तभी उसके फोन में कुछ नोटिफिकेशन का बीप साउंड बजा |       सर्वाक्ष ने अपना फोन चेक किया | रावी के नंबर से उसे एक text message आया था |      " मिस्टर सर्वाक्ष..मुझे लगता है रात्रि अभी भी आप पर गुस्सा है ,,उसका नफरत आप पर जरा भी कम नहीं हुआ है और वह कह रही थी की वह यहाँ से बहुत जल्द भाग जाएगी जहा आप उसे कभी ढूंढ ही नही पाएंगे,आप चिंता ना करे मैंने उसे समझाया है और मै उसका अच्छे से ख्याल भी रख रही हू bye......-- Raavi  | "       मेसेज पढ़ते ही सर्वाक्ष का उसका औरा एक दम से सर्द और गुस्सैल एक्सप्रेशन से भर गया | उसका चेहरा ही काला पड़ गया था | उसने रात्रि पर विश्वास कर गलती कर दिया ? यह लड़की उसके भरोसे के साथ खेल रही है ? वह उसे अब नही छोड़ेगा |     सर्वाक्ष उठ कर रात्रि को गुस्से से कॉल लगाया | रात्रि ने उधर से एक ही रिंग में कॉल पिक की | वह उसे कुछ कहती उससे पहले ही सर्वाक्ष बेहद सर्द आवाज में चिल्लाते हुए बोला ,""_ मुझे पता था.....,मुझे अच्छे से पता था की तुम कॉलेज के नाम पर मुझे धोका दे रही हो ,मेरे विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रही हो ? मेरा प्यार का गलत इस्तेमाल कर रही हो ? तुम...... ,तुमने सोचा भी कैसे रात्रि की तुम मुझसे दूर भाग सकती हो ? ऐसी कोई जगह नही है जहा सर्वाक्ष खुराना नही पहुंच सकता ? मैं अभी वहा आ रहा हु ,तुम्हे ऐसे सबक सिखाऊंगा देखना तुम जिंदगी भर भूलेगी नही ,तुम्हे मुझसे और नफरत हो जाए मुझे कोई फरक नही पड़ेगा रात्रि,लेकिन तुम्हे अब पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है | "  सर्वाक्ष गुस्से से चिल्लाए जा रहा था | वही उधर से रात्रि पूरी तरह सहम गई थी | पता नही उसके आंखो से अब तक कितने आंसू बह गए थे | वह रुंधली सी आवाज में उससे बोली,""_ आ.... आप उसके  text message पर भरोसा कर गए लेकिन मुझ पर नही अक्ष ...?        सर्वाक्ष का औरा एक दम से नरम पड़ गया | वह अपने फोन के स्क्रीन को देखने लगा ,रात्रि को कैसे पता चला की उसे रावी ने मैसेज किया है ? और वैसे भी उसने रावी पर इतना भरोसा क्यों किया ?         सर्वाक्ष के कान में रात्रि की रोने की आवाज सुनाई दे रहा था | वह रोते हुए बार बार अपना नाक चढ़ा रही थी | वही  सर्वाक्ष के दिल में अजीब सा दर्द का लहर उठ गया | उसे ऐसा लगने लगा की उसने रात्रि पर चिल्ला कर बहुत गलत किया |    क्या होगा आगे इस कहानी में ? सर्वाक्ष रात्रि पर विश्वास करेगा ? क्या होगा आगे ? पढ़ते रहिए   Â

Share This Chapter