Back
/ 81
Chapter 48

chapter 48

Love With My Beast Husband

  अब आगे .....,  खुराना मेंशन....,   सर्वाक्ष का रूम ...,    " यह घर मेरा है ,यह कमरा मेरा है , यहां तक की आप भी मेरे ही है तो आपकी हिम्मत कैसे हुई अक्ष ,मुझे ऐसे घर से बाहर जाने कहने की ? "       रात्रि की यह बात सुन सर्वाक्ष अपने आंखे कसके बंद करा,फिर रात्रि के दोनों हाथों को अपने मुट्ठी में भरा,जो इस वक्त अपने ही शर्ट में कसके बंद हो गए थे l      रात्रि बेहद गुस्से से सर्वाक्ष को देख रही थी | तभी सर्वाक्ष उसे अपने गले से लगाने को हुआ लेकिन रात्रि का गुस्सा अभी तक कम कहां हुआ था ? वह गुस्से से ही उसे खुद से दूर धकेल कर अपने सारे कपड़े ले कर रूम से बाहर चली गई l   यह देख अब सर्वाक्ष के दांत बीच गए,उसकी बीवी आखिर इतनी जिद्दी कब बन गई ? जब वह पहली बार रात्रि को देखा था, तब तो वह बेहद मासूम  थी लेकिन उसके साथ रहते रहते उसकी बिल्ली अब उस पर ही झपट्टा मारने को हुआ था | वह मासूम से अब जंगली बन गई थी | या यू कहे की सर्वाक्ष का लाड़ प्यार ही उसे अब पूरी तरह जिद्दी बना डाला था l     सर्वाक्ष मुड़ कर रात्रि के पीछे जाने को हुआ कि तभी उसका फोन बज उठा,वह एक सेकंड रुक कर अपना फोन चेक करा ,कॉल इस वक्त उसके असिस्टेंट का था l यह देख सर्वाक्ष उसके कॉल को इग्नोर कर रात्रि के पीछे ही जाने को सोचा ,लेकिन उसके कदम आगे ही नही बढ़े l उसका मन कह रहा था की उसे अपने असिस्टेंट का कॉल उठा लेना चाहिए | क्यों की सर्वाक्ष को अच्छे से पता था की उसके असिस्टेंट का कॉल उसे तभी आता है , जब ज्यादा जरूरी काम हो ? बाकी टाइम तो वह राघव से ही डिस्कस कर लेता था |      वार्डरोब में रखे हुए अपने सारे कपड़े लिए बाहर रूम में आई रात्रि की नजर बार बार क्लोसेट रूम के तरफ जा रहा था l         डोर के तरफ देखते हुए ही वह लड़की सारे कपड़े बैग में भर रही थी l  उसे लगा था कि सर्वक्ष उसे मनाने उसके पीछे पीछे ही आएगा l लेकिन सर्वाक्ष क्लोजेस्ट रूम से अभी तक बाहर आया ही नहीं था |     वही रात्रि को इस वक्त सर्वाक्ष पर बहुत गुस्सा आ रहा था लेकिन उतना ही उसे रोना भी आ रहा था l उस सेजल के वजह से आज उसका दिमाग ही पूरी तरह खराब हो चुका था | और गुस्से में आ कर वह क्या-क्या कर रही है ? सर्वाक्ष को कितना तंग कर रही है ? उसे समझ भी नहीं आ रहा था |      रात्रि एक-एक कर अपने सारे कपड़े लगेज मे, क्लोज रूम के तरफ देखते हुए ही भर गई l लेकिन सर्वाक्ष  अभी भी बाहर नहीं आ रहा था |    वही रात्रि को अजीब सी बेचैनी महसूस हो रही थी | सर्वाक्ष का इतना इग्नरेंस बर्दाश्त करने का हिम्मत उस लड़की के पास थी कहा ? वह और कपड़े लाने के बहाने वापस क्लोसेट रूम में चली गई |   वही क्लोजेट रूम में खड़े सर्वक्ष अभी भी अपने असिस्टेंट से बात कर रहा था | उधर से वह असिस्टेंट उसे कुछ बता रहा था जिसे सुनते हुए सर्वाक्ष के चेहरे के एक्सप्रेशंस बेहद दर्द हो रहे थे | और वह काफी सीरियस भी लग रहा था |      वहीं रात्रि अंदर जा कर अपने वॉर्डरोब में बचे हुए और कपड़े निकालने लगी थी | लेकिन कपड़े निकालना तो सिर्फ रात्रि का एक बहाना था, असल में तो वह सर्वाक्ष की बातें सुनना चाह रही थी | क्यों की उसे शक हो रहा था कि कहीं सर्वाक्ष को सेजल ने तो कॉल नहीं की ? सर्वाक्ष बस hmmmm,mmm, में जवाब देते हुए बात कर रहा था | जिस वजह से रात्रि को कुछ समझ ही नही आ रहा था |    वही सर्वाक्ष की नजर भी रात्रि पर ही टिक गई थी | रात्रि का इस तरह मुरझा हुआ सा चेहरा उससे देखा ही नहीं जा रहा था | सर्वक्ष जल्दी से कॉल काट कर रात्रि के करीब आया l    रात्रि इस वक्त अपने कुछ जरूरी सामान ले रही थी | तभी सर्वाक्ष रात्रि के बाजू पकड़ कर,उसे अपनी तरफ घुमाता की तभी एक बार फिर से उसका फोन बजने लगा |       सर्वाक्ष का इस तरह बाजू पकड़ने से रात्रि उससे नाराजगी से अपना बाजू छुड़वाने को हुई थी | लेकिन तभी उसकी नजर सर्वाक्ष के फोन के स्क्रीन पर गई | बदकिस्मती से इस वक्त सर्वाक्ष को सेजल के नंबर से ही कॉल आ रहा था |   सर्वेक्ष की भी नजर इस वक्त फोन के स्क्रीन पर ही टिक गई थी | वह फिर रात्रि को देख बोला,""_ बीवी ...,मैने इसे......? "   सर्वाक्ष अपनी बात पूरा भी करता उससे पहले ही रात्रि उसे ताना मारते हुए बोली ,""_ कॉल पिक कर लीजिए सर्वाक्ष,आपके ' mmm ',' hmmm ' जवाब बेचारी सेजल को कहा समझ आता होगा ? आराम से बैठ कर प्यार से सेजल को समझाते हुए बात करिए...,मेरा क्या..? मैं तो जा ही रही हू | "    रात्रि एक-एक बात को भी चबाते में बोल रही थी | वह फिर गुस्से से बाहर जाने को हुई कि तभी सर्वाक्ष उसके बाजू को कसके पकड़ कर ,उसे अपने आपसे चिपकाया,फिर गुस्से से कॉल पिक कर बेहद सर्द आवाज में सेजल से कहा ,""_ Have you lost your mind Miss Sejal Sharma? यह कोई वक्त है तुम्हारा, इस तरह ऑफिस हाउर के बाद अपने बॉस को कॉल करने का ? और वैसे भी तुम एक मामूली सी एम्प्लॉय हो ऐसी क्या जरूरत पड़ गई तुम्हे इस तरह मुझे कॉल करने की ? हा ? "   उधर से सेजल का मुंह खुला का खुला रह गया था l वह सर्वाक्ष का गुसैल आवाज सुन डर भी गई थी | वह धीमी आवाज में बोली,""_ I Am Sorry Sarvaksh ji...!! "   सेजल के मुंह से सर्वाक्ष जी ' वर्ड सुन कर सर्वाक्ष के दांत बीच गए थे | वहीं सर्वाक्ष को चिपक कर खड़ी रात्रि बुरी तरह सर्वक्ष को घूर रही थी | उधर से सेजल जो कुछ भी कह रही थी वह सब कुछ वह सुन रही थी ,क्यो की सर्वाक्ष ने स्पीकर ऑन किया था l     सर्वाक्ष गुस्से से सेजल को जवाब में कहा ,""_ Call me Boss...,I am Just your Boss.., अगर तुम्हारे दिल में मैं Boss से भी ज्यादा हूं तो वह तुम्हारी बेवकूफी है, क्योंकि मेरी शादी हो चुकी है, मैं किसी और का हूं और एक बच्चे का बाप भी बनने वाला हूं | "       क्या...? " उधर से हैरानी से सेजल ने पूछा तो सर्वाक्ष ने गुस्से से चिल्लाया ,""_ क्या तुम्हे कम सुनाई देता है ? मैने कहा मैं शादी शुदा हू,अगर दुबारा अपना शकल और लव कन्फेशन लिए मेरे पास आई तो तुम्हारा हालत खराब कर दूंगा ? Mind it | "  इतना बोल कर सर्वाक्ष ने कॉल काटा ,फिर अपने असिस्टेंट को कॉल कर सख्ती से कहा ,""_ Miss Sejal Sharma को जॉब से फायर कर दो l "    सर्वाक्ष की बात सुन उधर से उसके एसिस्टेंट ने कहा ,""_ लेकिन बॉस मिस शर्मा तो कॉन्ट्रेक्टेड अंडर...? "    " Do what I say damid...., और कल से वह मुझे ऑफिस में कही दिखना भी नही चाहिए ,you get my point ? "  सर्वाक्ष ने गुस्से से एक एक बात को भी चबाते हुए कहा l    जिसे सुन उधर से सर्वाक्ष के असिस्टेंट ने हकलाते हुए कहा ,""_जी....जी बॉस...!! "  सर्वाक्ष ने गुस्से से कॉल काटा ,फिर रात्रि को खुद से अलग कर सख्त आवाज में कहा ,""_ मुझे लगा था तुम मुझसे प्यार करती हो ,मुझ पर भरोसा करते हुए मुझे अच्छे से समझती हो लेकिन तुम....? तुम ना मुझसे प्यार करती हो और नाही मुझे समझती हो ? तुम्हें सिर्फ मुझे हर्ट करना आता है रात्रि और कुछ नहीं | "     सर्वाक्ष की यह बातें सुन रात्रि के आंखे एक दम से नम हो गए | वही सर्वाक्ष उसे ही नाराजगी भरी नजरों से देख रहा था | वह फिर बाहर जाने को हुआ की तभी उसे रात्रि की रूंधलि सी आवाज सुनाई दिया |      " आप भी अक्ष...,आप भी सिर्फ मुझे हर्ट करना जानते है,आ......, आप ....आप भी मुझे कहा समझते है अक्ष ? आपको पता है मुझे आपके आस पास किसी भी लड़की बर्दाश्त नहीं है ,यह बात जानते हुए भी अपने उस सेजल को हां में जवाब दिया  अगर मैं किसी लड़के से ऐसे ही हां में जवाब देती,उसकी प्रोपसल को एक्सेप्ट करती तो आप बर्दाश्त करते ? नहीं ना.....? आप पहले उस लड़के का जान ले कर फिर मेरे जान के पीछे पड़ते ....,लेकिन यही सारे चीज़े मैं करूं तो मैं आपसे प्यार नहीं करती ? आप पर भरोसा नहीं करती ? और आपको अच्छे समझती नहीं Right ? "     रात्रि की बाते सुन सर्वाक्ष मुड़ कर रात्रि को देखा | रात्रि की बाते उसे हद से ज्यादा गुस्सा दिला रहे थे लेकिन उतना ही वह बेचैन भी हो गया था l    वही रात्रि रोते हुए ऐसे ही खड़ी थी l सर्वाक्ष उसके बेहद करीब जा कर गुस्से से उसके बाजू को कसके पकड़ा ,फिर दीवार को सटा कर उसके होंठो को बेरहमी से अपने मुंह में भर कर किस करने लगा l   दूसरी तरफ...    एक आलीशान विला के बार में बैठे हुए एक मिडल एज के आदमी के पास में एकांश आ कर कहा ,""_ पार्टी की पूरा इंतजाम हो रहा है अंकल, अंडरवर्ल्ड में शामिल हर एक इंसान तक इन्विटेशन का कार्ड भी पहुंचा दिया है,लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नही चल रहा है ? "     एकांश की बात सुन वह आदमी जो ऋजुल ठाकुर था l वह ड्रिंक का सीप लेते हुए थोड़ी देर खामोश रहा ,फिर एकांश से कहा ,""_जरूर पता चलेगा एकांश,क्यों की वह अमानत मेरी है ,भले ही इस वक्त दूर है , लापता है लेकिन वह अब मेरी कब्जे में होगी, हिफाजत करूंगा मैं उसका बस एक बार पता चले की वह किसकी दुनिया में है ? "       ऋजुल की बात सुन एकांश भी थोड़ी देर खामोश ही रहा क्यों की ऋजुल की बात पर उसे जवाब क्या देना है ? उसे समझ नही आया था l वही ऋजुल एक टक ड्रिंक करते हुए कुछ सोच रहा था | उसके दिमाग में क्रियाँश भी घूम रहा था और अपनी खोए हुए अमनात भी ....|    दूसरी तरफ.....    ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी रावी इस वक्त पार्टी वियर ड्रेस ट्राई कर रही थी l तभी उसे पीछे से ही युवान अपने बाहों में भरते हुए उसके गाल पर किस करा ,फिर उसके कंधे से ड्रेस को नीचे सरका कर उसके कालरबोन पर चूमने लगा l     वही रावी की आंखे कसके बंद हो गए थे l वह अपने कमर में लपेटे हुए युवान के हाथ में अपने पकड़ कसते हुए आहे भरने लगी ,""_mmm युवान..mmmm....| "    युवान उसके गर्दन में अपना चेहरा छुपाए किस करते हुए हल्के हल्के से अब काटने लगा l वही रावी करहाते हुए जल्दी से उसे खुद से अलग करते हुए बोली,""_ युवान तुम मुझे इस तरह काट क्यों रहे हो ? कल शाम को पार्टी है और इस तरह तुम लव बाइट्स दोगे तो मैं इन्हे चुपाउंगी कैसे ? "     युवान की आइब्रोज आपस में ही जुड़ गए | वह ना समझी में रावी को देखते हुए पूछा ,""_ पार्टी ...? "     रावी ड्रेसिंग टेबल पर पड़ी ऋजुल ठाकुर के नाम से आए हुए इन्विटेशन कार्ड को उठा कर युवान को देते हुए बोली,""_ क्रियाँश ने कहा है की हम दोनो को भी इस ऋजुल ठाकुर के ऑर्गनाइज किए हुए पार्टी को अटेंड करना है | "   युवान ने पार्टी के कार्ड को पढ़ा,फिर कुछ सोचते हुए कहा ,""_ mmm...., इसका मतलब रात्रि भी कल पार्टी को अटेंड करने वाली है | "     रावी उसके बेहद करीब आ कर उससे लिपटते हुए बोली,""_ इसीलिए तो हमे यह कार्ड मिला है ,वरना इतनी बड़ी पार्टी अटेंड करने की हमारी औकात कहा है ? "    रावी ने लास्ट लाइन थोड़ा उदासियत से कहा | वही युवान कार्ड को फेंक कर, रावी के निचले होंठो को हल्के से अपने दांत के बीच दबा कर खींचा,फिर उसे अपने साथ बेड पर ले गिरते हुए कहा ,""_ don't worry babe..., बस एक बार उस रात्रि को अपने जाल में फसने दो, उसके बाद हमारे लाइफ में पैसे ही पैसे होंगे l "   बोलते हुए युवान एक एक कर रावी की सारे कपड़े उतार रहा था l वही युवान की बात सुन रावी की चेहरे पर कुटिल मुस्कान बिखर गया था l वह कब से रात्रि को अपने जाल मे फसाने की कोशिश कर रही थी ,लेकिन उस लड़की के साथ अचानक से क्या गड़बड़ हुआ यह रावी को पता नही चल रहा था l और रात्रि उससे दूरी बना कर नफरत सी करने लगी थी l    युवान और रावी दोनो के ही दिमाग में बस रात्रि ही घूम रही थी और वह दोनो रात्रि को हर हाल में बरबाद कर खुद आबाद होना चाहते थे l        खुराना मेंशन....      सर्वाक्ष रात्रि को दीवार को सटा कर एक टक उसके होंठो पर गुस्से से टूट पड़ा था l वह इस वक्त फ्रस्ट्रेट हो कर रात्रि के होंठो को बेरहमी से चबाते हुए कितना दर्द दे रहा था उसे होश ही नही था l    वही रात्रि की आंखे दर्द से भींच गए थे l और आंखो से उसके लगातार आंसू बहते ही रहे थे l क्यों की सर्वाक्ष उसे किस कम सजा ज्यादा दे रहा था |    रात्रि चुपचाप रोते हुए उसके दिए दर्द को सेहते खड़ी थी | तभी उन दोनो को मीना की आवाज सुनाई दी l     " बॉस.....? Missy..? "    सर्वाक्ष रुक कर अपने आंखे खोला तो उसकी गुस्सैल नजर रात्रि की दर्द से भींच कर बंद हुए रात्रि की आंखो पर टिक गई l उसके मासूम चेहरे पर इतना दर्द देख कर सर्वाक्ष के होंठ रात्रि के होंठो को रिहा कर दिया l     रात्रि धीरे से अपने आंखे खोल कर सर्वाक्ष को एक नजर देखी,फिर अपने आंसू पोछते हुए अपना सर नीचे झुकाली l वह पूरा दिन उससे लड़ते लड़ते इतना थक गई थी की अब उसमे उससे लडने की हिम्मत ही नहीं थी और वह इस वक्त यही चाहती थी की सर्वाक्ष उसे अभी अपने बाहों में भर ले | लेकिन वह कह नही रही थी l       सर्वाक्ष एक टक उसे ही देख रहा था l वह फिर रात्रि को अपने बाहों में खींच कर उसे गले से लग गया l      रात्रि कब से उसकी आगोश में सिमटने के लिए तरस रही थी l वह जल्दी से उसके सीने में अपना चेहरा छुपाए रोते हुए उसे कसके गले लग गई l   क्या होगा आगे इस कहानी में ? जानने के लिए पढ़ते रहिए , reborn to Love my Beast husband "  Precap......      पार्टी हाल में खड़े रात्रि की नजरे सर्वाक्ष को ढूंढ रहे थे की तभी उसके सामने क्रियांश जादव आ खड़ा l     क्रियाँश को देख रात्रि की हाथो की मुट्ठी भींच गए थे l वही क्रियान्श रात्रि के तरफ अपना हाथ बढ़ाते कहा ,""_ can I dance with you miss beautiful..? " रात्रि उसे कुछ कहती तभी उन दोनो के बीच ऋजुल ठाकुर आ खड़ा l      कहा है सर्वाक्ष ? कोन है ऋजुल थाकुर? और क्रियाँश अपने मकसद में कामयाब होने आया है या हो रहा है कुछ ऐसा जिसका अंदाजा किसी को नही ? क्या होगा आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए .

Share This Chapter