Back
/ 81
Chapter 35

chapter 35

Love With My Beast Husband

  अब आगे.......,        खुराना मेंशन......,        ध्रुव रेडी हो कर नीचे आया ,मीरा इस वक्त नीचे हाल में रखे हुए सोफे पर बैठी हुई थी | भले ही उसने इस वक्त खुद को नॉर्मल किया था लेकिन उसका चेहरा किसी लाल टमाटर की लाल तरह हो गया था | और वह बार बार अपने होंठो को छू रही थी क्यों की उसे अभी भी एहसास हो रहा था की उसके होंठ ध्रुव के होंठो से मिली है |    ध्रुव का भी यही हाल था | उसका चेहरा भी मीरा जितना ही ब्लश कर रहा था | वह मीरा के पास जाते हुए हल्के से खांसा ताकि मीरा का ध्यान उस पर जाए |      ध्रुव को आता देख वह उठ कर उसके पास गई लेकिन वह उससे नजर नही मिला पा रही थी | ध्रुव भी उसके पास जा कर खड़ा था लेकिन वह भी उससे अपने नजरे नही मिला पा रहा था | तभी उन दोनो को रात्रि की आवाज सुनाई दी |      " ध्रुव भाई.....,मीरा....आओ आ कर नाश्ता कर लो "  ध्रुव और मीरा दोनो ही डाइनिंग एरिया में चले गए |      वही अपने हेड चेयर पर बैठे हुए सर्वाक्ष की नजर सिर्फ रात्रि पर टिकी थी | रात्रि ,इस वक्त ध्रुव और मीरा को तंग करने के मूड में लग रही थी |   ध्रुव और मीरा चेयर पर बैठ गए | रवीश भी वही आ गया था | तभी रात्रि बेहद अजीब टोन में मीरा का नाम थोड़ा खींचते हुए लिया ,""_ मीरा....? "     हुह.....,जी...." मीरा रात्रि की तरफ मासूमियत से देखते हुए बोली,रात्रि की चेहरे पर तिरछी स्माइल थी | वह उससे बोली,""_ तुम.....mmmmm| "    रात्रि आगे अभी बोल ही रही थी की तभी सर्वाक्ष ने उसके मुंह में खाना ठुस दिया | रात्रि गुस्से से सर्वाक्ष को घूरने लगी, सर्वाक्ष एक और निवाला मुंह में रखते हुए सख्ती से बोला ,""_ तुम ज्यादा ही बकवास कर रही हो बीवी....,अभी चुपचाप खाओ....| "  बोलते हुए सर्वाक्ष ने एक और निवाला उसके मुंह में भर दिया | खाना भरने से रात्रि का मुंह गुब्बारा जैसा हो गया था | वह खाना चबाते हुए सर्वाक्ष को घूरने लगी |   सर्वाक्ष को उसे ऐसे देख हंसी आ रही थी लेकिन वह अभी हंसा था उसके लिए महंगा पड़ सकता है यह सोच कर वह अपने चेहरे को बेहद इमोशनलेस बनाया |    वही मीरा अभी भी नर्वस और उनके बीच कंपरटेबल फील नही कर रही थी | यह देख रवीश ने उससे पूछा ,""_ क्या हुआ मीरा..? तुम इस तरह घबराई सी क्यों लग रही हो ? Are you ok..? "    मीरा अपने चेहरे पर झूठी मुस्कान लाते हुए बोली,""_ वो....वह मैं बिल्कुल ठीक हु...,मैने बस थोड़ी देर पहले एक बड़ा सा कॉकरोच को भयानक रूप में देखा तो....i am feeling uncomfortable...| "    ध्रुव का खाना गले में अटक गया | वही मीरा की आंखे कसके बंद हो गए थे उसने फ्लो फ्लो में क्या कह दिया उसे पता नही चला था |         ध्रुव ने अपनी बात चबाते हुए मीरा के कान में कहा ,""_ बड़ा वाला कॉकरोच...? "    मीरा की बात पर वहा कोई भरोसा कर गया था तो वह सिर्फ रवीश था | उसने बस सर हिला दिया ,वही ध्रुव को पूरी तरह इग्नोर कर मीरा अपने नाश्ता करने में फोकस करने लगी की तभी रात्रि ने अपने मुंह में रखे हुए सारा खान निंगालते हुए उससे पूछी ,""_ क्या वह कॉकरोच हैंडसम था ? "    सर्वाक्ष ने बस सर हिला दिया ,वही मीरा धीरे से खाना चबाते हुए रात्रि को देखने लगी ,रात्रि हाथ धो कर उसके पीछे पड़ी हुई थी |      तभी रवीश ने रात्रि से कहा ,""_ kiddo..., कॉकरोच तो ugly और disgusting होते है | डी   रवीश की बात पर मीरा अपने में ही बड़बड़ाते हुए बोली,""_ लेकिन मैन वाला कॉकरोच,सेक्सी और हॉट था...| "   वही ध्रुव इस वक्त पानी पी रहा था लेकिन जैसे ही उसे मीरा की बात सुनी उसके मुंह में से सारा पानी बाहर आ गया | वह खांसते हुए मीरा को देखने लगा | भले ही मीरा ने यह बात बहुत ही धीमी आवाज में कहा था लेकिन ध्रुव ने सुन लिया था |     ध्रुव का हालत देख कर रात्रि जोर जोर से हंसने लगी उसने भी मीरा की वह सेक्सी वाली बात सुन लिया था |     तभी ध्रुव ने कहा ,""_ kiddo...., shut your mouth....| "       रात्रि का मुंह बन गया,वह अपने होंठो को पाउट बना कर सर्वाक्ष को देखने लगी,सर्वाक्ष उससे क्या ही कहता ? उसकी नकचढ़ बीवी की हरकत ही ऐसे थे ? वह उसका मुंह साफ करते हुए उसे जूस पास किया |   थोड़ी देर बाद रवीश अपना नाश्ता खत्म कर उठते हुए सर्वाक्ष से कहा ,""_ अक्ष थोड़ी देर बाद एक इंपोर्टेंट मीटिंग अटेंड करना है,ऑफिस जल्दी से आ जाओ | "   अक्ष ने बस सर हिला दिया तो रवीश वहा से बाहर चला गया | वही ध्रुव और मीरा को भी एक कांफ्रेंस अटेंड करना था वह दोनो भी वहा से निकल गए |     रात्रि की तबियत ठीक नहीं था तो सर्वाक्ष ने उसे कॉलेज और ऑफिस दोनो जाने मना किया था | इसीलिए वह इस अपना चेहरा पिल्ला जैसा बनाए उसे ही टिमटिमाते हुए देख रही थी |         वही सर्वाक्ष अपने घड़ी में टाइम देखते हुए अपने जगह से उठा,फिर रात्रि के करीब आ कर उसके होंठ पर किस करते हुए कहा ,""_ बीवी तुम रूम में जा कर रेस्ट करो ...., मैं ऑफिस चलता हु | "     सर्वाक्ष जाने को हुआ तो रात्रि का चेहरा एक दम से रोनी जैसा हो गया ,वह उसे रोकते हुए रूंधली सी आवाज में उसका नाम ली,""_ अक्ष......? "     सर्वाक्ष रुक गया लेकिन रात्रि का ऐसा रूवास सा चेहरा देख वह उसके बेहद करीब जा कर परिशानी से जल्दी से पूछा ,""_ क्या हुआ बीवी ? तुम ठीक हो ना ? कही तुम्हे दर्द....? "  पूछते हुए सर्वाक्ष रात्रि के सर को हौले हौले से टच करते हुए देखने लगा था | रात्रि के सर पर बैंडेज लगा हुआ था और अक्ष को लग रहा था की रात्रि को  दर्द हो रहा है |    तभी रात्रि जिद्दिपन से बोला ,""_ अक्ष....मुझे भी अपने साथ ऑफिस ले जाइए न ? मैं यह अकेली बोर हो जाऊंगी | "   सर्वाक्ष ने कहा ,""_ लेकिन बीवी...,तुम्हे तो चोट आई है और ऐसे में ऑफिस आओगी तो तुम्हारे घाव ठीक नही होंगे ,तुम जाओ जा कर रूम में रेस्ट ....| "        सर्वाक्ष को मना करता देख रात्रि का चेहरा और रूवासा सा हो रहा था | वही सर्वाक्ष आगे कुछ भी बोल ही नहीं पाया,यह सोच कर की अगर वह आगे अभी कुछ बोलता तो उसकी बीवी रोई देगी |     सर्वाक्ष एक गहरी सांस लेते हुए अपना सर हिलाया ,फिर रात्रि को अपने साथ ले कर ऑफिस के लिए निकल पड़ा |    खुराना एंटरप्राइजेज.....,      करीब एक घंटे बाद सर्वाक्ष रात्रि को ले कर अपने केबिन में बनाए हुए सीक्रेट रूम में गया ,फिर उसे बेड पर लिटाते हुए सख्ती से कहा ,""_ बीवी , मैं अभी मीटिंग रूम में जा रहा हु लेकिन तुम ? तुम यहां से हिलोगी भी नही और अपने डिपार्टमेंट के तरफ जाओगी भी नही समझी ? "     रात्रि टीवी ऑन करते हुए अपना सर हिलाई,तो सर्वाक्ष रूम से बाहर चला गया |     वही मीटिंग रूम के बाहर खड़े रवीश इस वक्त किसी से फोन पर बात करते खड़ा था | तभी वहा रुई आ कर उसके बाजू पर जोर से मारते हुए बेहद लड़ाकू स्टाइल में बोली,""_ Hi oldie....| "    रवीश ने उसे बेहद गुस्से से खा जाने वाली नजरों से घूरने लगा फिर कॉल काट कर अपने दांत पीसते हुए उससे कहा,""_ what....? "   रुई को उसके घूरने से कहा फरक पड़ने वाला था ? वह उससे रात्रि के बारे में पूछी,""_ where is my cutie ? I mean रात्रि....? "    रवीश ने कहा ,""_ उनका कल एक्सीडेंट हुआ है....इसीलिए वह नही आए | "   " What....? अब कैसी है उनकी तबियत ? Is she ok or not ? उन्हे ज्यादा चोट तो नही आई ? और तुम...,तुमने मुझे बताया क्यू नही ? " रवीश की बात सुन रुई हैरानी से रवीश को देखते हुए परिशान हो कर एक के बाद एक सवाल करते हुए पूछने लगी |    तभी रवीश उसे शांत करते हुए बोला ,""_ रिलैक्स....,she is fine now...| "   रुही गहरी सांस लेते हुए रवीश के गले कर बोली,""_ थैंक गॉड ..., मैं तो डर गई थी | "   रूही का छोटू सा चेहरा इस वक्त रवीश के सीने में टिका था | रूही तो नॉर्मल थी लेकिन खड़े खड़े ही  रवीश का हालत खराब हो गया था ,उसका गाल और कान दोनो पूरी तरह लाल होकर जलने लगे थे | जब रूही उससे अलग हो कर अपना चेहरा ऊपर कर रवीश को देखी तो उसके आइब्रोज आपस में ही जुड़ गए |    रवीश का चेहरा पूरी तरह ब्लश कर रहा था | यह देख रूही उसके चेहरे को अपने हाथो में भरते हुए बोली,""_ आपको क्या हुआ रवीश ? आपका चेहरा इतना लाल कैसे हो गया ? "    रवीश जल्दी से रूही को खुद से दूर कर वहा से रफू चक्कर होते हुए बोला ,""_ कुछ नही ....,आज गरमी बहुत है | "    रूही ना समझी में आस पास देखते हुए बोली,""_ गर्मी....? "    रूही को तो ठंड लग रहा था | उसे actually समझ नही आया था की उसके करीब जाने से रवीश का हालत ऐसे क्यों हुआ है ? वही रवीश भागते हुए अपने केबिन में आया फिर एक ही बार में दो तीन ग्लास का पानी गटक लिया |    रूही के करीब आते ही उसका दिल पागलों की तरह धड़कने लगा था | और उसका चेहरा तो लाल हो कर किसी को दिखाने का लायक नही बचा था |वह अंदर ही अंदर गरम मेहसूस करने लगा था |      सर्वाक्ष का केबिन....,      सीक्रेट रूम में रात्रि टीवी में मूवी देखते हुए पॉपकॉर्न खा रही थी | लेकिन मूवी में चल रही एक सीन देख कर रात्रि के हाथ से वह पॉपकॉर्न का बकेट नीचे गिर गया,उसकी माथे पर धीरे धीरे पसीना छूटने लगा था |   वही टीवी के स्क्रीन मे इस वक्त यह दिखाया जा रहा था की कुछ लड़कियों का ग्रुप को एक अंधेरे कमरे में रखा गया था |       वह सारे लड़किया रोते हुए वहां से बाहर निकलने के लिए चिल्लाते हुए छटपटा रहे थे ,लेकिन उन्हें रूम से बाहर जाने डोर को ही ओपन करना था जो इस वक्त लॉक था | वहा डोर के अलावा कोई विंडो वगेरा नही था,अगर वह जाना चाहते तो उन्हें सीधे डोर खोल कर ही जाना था |   उस रूम में ना रोशनी ठीक से गिर रही थी और नाही वह बैठने भर का भी कोई जगह था | वह सब खड़े खड़े ही रोने लगे थे | तभी उस रूम का डोर खुला ,तो सारे लड़कियां वहा से बाहर भागने को हुए लेकिन सामने से अंदर आए एक लड़के ने बेल्ट से उन सब पर बेरहमी से वार कर दिया तो वह लड़किया डर कर रोते हुए रूम के एक कोने में ,एक दूसरे के गले लग कर सिकुड़ कर बैठ गए |       वही वह लड़का अपने चेहरे पर बेहद घमंड भरा मुस्कान लिए उन्हें गंदी नजरो से घूर कर देख रहा था |       वह फिर उन सबको बेहद गहराई से देखते हुए इधर से उधर टहलने लगा ,तभी उसकी नजर एक लड़की पर गई जो बेहद मासूमियत से मगर बेहद खूबसूरत लग रही थी और सबसे ज्यादा वही ज्यादा ही डरी हुई लग रही थी |     वह लड़का उसके करीब जा कर उसका बाजू कसके पकड़ा फिर उसे उठा कर अपने बेहद करीब लाया,वही वह लड़की रोते हुए अपने छोटे छोटे हाथो से उसे मारते हुए बोली,""_ No.... don't touch me..... ahhhhhhh....leave me aahhhh. | "    वह लड़की एक दम  चिल्ला उठी ,तभी वह लड़का उस लड़की की बालो को अपने हाथो की मुट्ठी में भरा,और उसे अपने आपसे चिपका कर उसे टच करते हुए कहा ,""_ Come on babe....., उसने तुम्हे हमे बेच दिया है | "   बोलते हुए वह लड़का उस लड़की को चुमने को हुआ की तभी वह लड़की उसके हाथ पर जोर से काट कर,उससे छूट के वहा से भागने को हुई लेकिन उस लड़के से भाग कर जाना इतना आसान नहीं था ? वह लड़का गुस्से से उसे बालों से खींचकर एक जोरदार थप्पड़ उस लड़की के गाल पर झाड़ दिया |       वह लड़की धड़ाम से नीचे गिर गई,वही वह लड़का गुस्से से उसके सामने जा कर अपने घुटनों के बल बैठा ,फिर उसके मासूम चेहरे को अपने हाथों से बेरहमी से मसलते हुए कहा ,""_ कहां भाग रही हो ....,you.....,you are becoming my Little slut ...| "     बोलते हुए वह लड़का फिर से उस लड़की के दूसरे गाल पर थप्पड़ मारा, फिर उसे अपने करीब खींच कर फिर से उसे चूमने को आगे बढ़ा, वह लड़की रोते हुए बस चटपटाने लगी थी |   यह सारा नजारा जो टीवी में चल रहा था उसे देखते-देखते रात्रि कब पूरी तरह पसीने से भीग गई उसे पता ही नहीं चला था | उसका चेहरा डर और घबराहट से अब तक पूरी तरह पीला पड़ गया था |     वह बुरी तरह कांप रही थी, उसके सामने रखे हुए उस टीवी में जो कुछ भी दिखाया जा रहा था ,वह सब कुछ रात्रि के साथ पिछले जन्म में हो चुका था | रात्रि ने वह सब सहा था जो इस वक्त टीवी में वह  मासूम लड़की सेह रही थी |      रात्रि इस वक्त खुद को शांत करने तेज तेज सांस लेने को हुई लेकिन उससे हो नही रहा था और उसे ऐसा लगने लगा था की उसका सर भारी होता जा रहा है | रात्रि के सर पर कल ही तो चोट लगी थी और अब अपने पिछले जन्म का याद कर उसके सर पर ज्यादा ही प्रेशर आने लगा था जिस वजह से रात्रि का सर चकरा भी जा रहा था |   रात्रि ने जल्दी से अपने आंखे कसके भींच ली तो उसके सामने वही सब घूमने लगा जो उसने अभी अभी टीवी में देखा था, लेकिन अब उसे उस लड़की की जगह खुद ही नजर आने लगी थी ,वह लड़की जिस तरह चिल्लाते हुए रो रही थी उस लड़के से छुटने छटपटा रही थी बिलकुल उसी तरह रात्रि को अपना हालत नजर आ रहा था |       रात्रि खुद को रिलैक्स फील करने लगी लेकिन हर बीतता पल के साथ उसका घबराहट और डर बढ़ता ही जा रहा था ,वह अचानक से जोर जोर से चिल्लाने लगी |   "अह्ह्हह्हह......अअह्ह्ह्ह्ह.......| "   मीटिंग रूम ......,     अपने रिवॉलिंग चेयर पर बैठे हुए सर्वाक्ष इस वक्त चाह कर भी सामने चली रही प्रेजेंटेशन पर ध्यान नहीं दे पा रहा था | उसका जी घबरा रहा था,वह बैठे बैठे बेचैन हो गया था की उसकी माथे शिकन आ गए थे |     और उसका बेचैन दिल अपने रफ्तार में धड़कने लगी थी | सर्वाक्ष अपने दिल पर हाथ रख कर अपने मन में कहा ,""_ यह मुझे हो क्या रहा है ? इतना बेचैन और घबराहट किस लिए हो रही है ? ऐसा लग रहा है जैसे मेरा अपना कोई चटपटा रहा है ? "    सर्वाक्ष को समझ नही आ रहा था की उसके साथ हो क्या रहा है ? लेकिन वह अंदर ही अंदर छटपटाते हुए बेचैनी मेहसूस कर रहा था |         रवीश भी इस वक्त उसके बगल में ही बैठा था ,लेकिन उसका ध्यान सामने प्रेजेंटेशन पर था | सर्वाक्ष ने उसे धीमी आवाज में पूछा ,""_ रवीश...,दादू और दादी ठीक है ना ? और ध्रुव ..? वह कहा है इस वक्त ? वह भी ठीक है ना ?  "    सर्वाक्ष को पहले रात्रि ही याद आई थी लेकिन वह इस वक्त उसके केबिन में बने हुए सीक्रेट रूम में सेफ है | और रवीश तो उसके बगल में ही था तो सर्वाक्ष को भावेश,रुकमणी और ध्रुव का फिकर हो रहा था जो इस वक्त उसके आंखो के सामने नही थे |   क्या होगा आगे इस कहानी में ? क्या अपने पिछले जन्म का बदला रात्रि ले पाएगी ? और वह कोन था रात्रि ने जिसके लिए सर्वाक्ष को छोड़ा था ? जानने के लिए पढ़ते रहिए    Hi guyss ।..,   Aaj ka chapter kaisa lag aur comment me bataiyega jarura aur story ko share aur like b kariyega please ।।।

Share This Chapter