Back
/ 30
Chapter 19

chapter 19

Forced marriage- become love marriage after rebirth

अब तकअरहान उसे बहुत ही प्यार से सोफ्ली किस कर रहा था, तभी अचानक ही से आर्या अपने दोनो हाथ अरहान के गले में डाल देती है, और अपने दोनो पैरो को उसके पैरो पर रख कर उसक पैरो पर चढ़ जाती है, और अब उन दोनों के बीच में इंच भर का भी फैसला नहीं रह गया था। आर्या अपना सारा का सारा वजन उसके ऊपर डाल देती है, और उसे बहुत ही पैशन के साथ किस करने लगती है, इस किस के उसका प्यार, उसकी 3 साल की उसके लिए तड़प नजर आ रही थी, आर्या का साथ पा कर अरहान भी बहुत खूश हो जाता है और उसे उतने है पैशन के साथ किस बैक करता है। दोनो लव बर्डस अपनी प्यार की दुनिया में मस्त थे कि तभी आर्या को कुछ आवाज सुनाई देती है।अब आगेवो आवाज़ की दिशा में देखती है, तो उसे वहा पर कुछ हिलाता हुआ सा नजर आता है। फिर वो धीरे से अरहान से अलग होती है, और अरहान से चुप रहने का इशारा करती है, जिसे समाज कर अरहान कुछ नहीं कहता और उसी दिशा में देखने लगता है जहा पर आर्या की नजर टिकी हुई थी।वाहा पर कुछ हिलता हुआ सा नजर आ रहा था, पर अंधेरा होने की वजह से कुछ साफ साफ दिखाई नहीं दे रहा था। आर्या वहा पर जाने लगती है, ये देख कर अरहान जल्दी से उसका हाथ पकड़ लेता है और अपने पीछे कर लेता है। आर्या कन्फ्यूशन में उसे देखने लगती है, तो अरहान उसे बहुत प्यार से उसके करीब जाकर उसके कान में कहता है, "जान वाहा पर खतरा भी ही सकता है प्लीज़ तुम यहीं रहो में चेक करके अता हु ओके"और उसके माथे पर किस करके वाहा पर जाने लगता है, जहा से आवाजें आ रही थी, आर्या भी अरहान के पीछे पीछे जाने लगती है, जब वो लोग वाहा पर पहुंचते तो वाहा पर एक बॉक्स था।जिसमे से "कु,,, कु,,,,कु" आवाज आ रही थी, अरहान और आर्या एक दूसरे को देखते है, फिर उस बॉक्स को जोकि उनके ठीक सामने था।फिर अरहान आगे बढ़कर उस बॉक्स को ओपन करता है, तो पता चलता है कि उस बॉक्स एक बहुत ही छोटा सा एक दम क्यूट सा puppy था, जो बहुत ही क्यूट लग रहा था। पर उसको देख कर ऐसा लग रहा था कि जैसे उसने बहुत टाइम से कुछ खाया ना हो। और उसकी आंखो  आंसुओ से भीगी हुई थी। और वो थोड़ा गंदा भी हो रक्खा था। ये ऐसा था जैसे उसको उसके मालिक ने छोड़ दिया हो।जब आर्या उस क्यूट से puppy को देखती है, तो वो उसे बहुत ही प्यारा लगता है। वो जल्दी से उसके पास जाती है, और उसे अपनी गोद में उठा लेती है। और उसे प्यार से पनपर्ड करने लगती है। और अरहान से कहती है कि, पता नहीं इस यहां इसे ऐसे कौन छोड़ कर चला गया है, ये कितना प्यारा किसी को इस पे तरस भी नहीं आया कितने बेकार लोग है,(अब हमारी हेरोइन को कैसे पता कि ये दुनिया ज्यादा बेकार और डरावनी है)अरहान कहता है, के तो तुम सही रही हो पर अब कर भी क्या सकते है, ऊपर से ठंड भी बहुत है, ये सुन कर आर्या जल्दी से अरहान से पूछती भी, अरहान क्या हम इसे रखले प्लीज़ और ये बोल कर वो उससे बहुत ही प्यारा सा फेस बना लेती है, इससे बेचारा अरहान एक बार कहता है, जान हम इससे कैसे लेजा सकते है, हम यहां परिश में है, वो भी २ हफ्तों के लिए उसे बाद हम इससे कहा पर रखेगे।तो अर्या तपाक से बोलती है, की हम इससे अपने साथ अपने घर इंडिया लेके जा सकते प्लीज़, प्लीज़, प्लीज़ हब्बी प्लीज़ और अपना puppy face बना लेती है। जिसे देख कर अरहान अपनी मुंडी हिला देता है, इसका मतलब समझ कर आर्या खुशी से कूदने लगत है। और puppy से कहती है""ये sinchan हब्बी आपको रखने के लिए मान गए है। अब तुम घर आ सकते हो, आर्या बहुत ज्यादा खुश हो जाती है।अरहान उससे पूछता है, ये sinchan कौन है, तो आर्या कहती है, अभी तो अपने कहा की हम sinchan को रख सकते है, तब जाकर अरहान को समझ आता है, की वो उस कुत्ते की बात कर रही थी। ( एक्चुअली आर्या का बचपन से ही एक सपना था कि वो एक डोग पले पर उसके मम्मी पापा ने कभी भी उसको इसके लिए परमीशन नहीं दी थी, लेकिन आज उसके पतिने उसकी के ख्वाहिश भी पूरी कर दी थी, वो इस वक़्त अपने आपको बहुत लैकी मान रही थी कि उसको अरहान जैसा पति मिला जो उसकी हर ख्वाहिश को सर आंखों पर रखता है, और उन्हें पूरी भी करता है।)  अब अरहान को थोड़ा थोड़ा अफसोस हो रहा था कि उसने उस कुत्ते को रखने के लिए हा क्यों किया, क्यों की अब तो आर्या का सारा अटेंशन तो उस कुत्ते ने ही ले लिया था। आर्या कहती है, की चाहिए हम घर चलते है कि, हमारे sichan को भूख भी लगी होगी, तो अरहान भी हा में अपनी गर्दन हिला देता है। और कहता है कि, " हा सच कहा कि sinchan को भूख लगी होगी " ।😂😂😂😂😂फिर वो लोग घर की तरफ चले जाते है। रास्ते में पूरे टाइम पर आर्या ने एक बार भी अरहान को नहीं देखती है, और उसका सारा का सारा ध्यान बस sinchan की तरफ ही रहता है।घर पहुंच कर वो जाकर सबसे पहले किचन की तरफ जाती है, और घर में काम करने वाले से sinchan के लिए मिल्क मंगवाती है। अभी तक तो sinchan भी आर्या की तरह ही उसके साथ फैमिलियर हो गया था। आर्या पहले उसे मिल्क पिलाती है, फिर  एक नौकर से केह कर उसके लिए एक बिस्तर बनवाती जो कि काफी छोटा सा, सॉफ्ट और बहुत ही क्यूट लग रहा था, बिल्कुल हमारे sinchan की तरह।😊😊😊😊आर्या पहले उसमे sinchan को सुलाती है, फिर अपने वो अपने और अरहान के लिए खाना ले कर वो रूम की तरफ चली जाती है, जब वो रूम में पहुंचती है तो देखती है कि रूम में कोई नहीं है, वो सोचती है कि सायाद  अरहान अपने स्टडी रूम में कुछ काम कर रहे होगे ये सोच कर वो अपने कपड़े चेंज करने चली जाती है, और खाना सोफे के सामने वाले टेबल पर ढक कर रख देती है, क्युकी उसे अपने अरहान के साथ ही खाना खाना था। जब वो कपड़े चेंज करके वापस आती है तो तभी उसे पीछे से कोई पकड़ लेता है। To guys Kya lagta hai, apko ki kaun ho sakta hai wo, kisne Kiya hai picche se attack aryaa par, or kaisa laga apko humara Naya mehmaan I mean humara "sinchan". Sorry guys late update me liye ab se regular cheptec milege I promise  And thank you so much mujhe r Meri story to it a pyar dene k liye 😊😊😊😊😊😊🤗🤗🤗🤗🤗  Â

Share This Chapter