Back
/ 30
Chapter 10

chapter 10

Forced marriage- become love marriage after rebirth

अब तब अरहान बोलता है क्या सचमे???? आर्य अपनी गर्दन हां मैं हिला देती है। आप को पता है, मुझे ना आपकी गोद में बैठना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है क्या मैं थोड़ी देर तक और बैठ सकती हूं। अरहान कहता है मैं तो तुम्हारा ही हूं जो चाहो कर सकती हो।😊😊😊😊😊 आर्य कहती हैं, अच्छा ये सब छोड़ीये, ये बताओ की मेरा पहली रसोई का गिफ्ट कहा है। ये बोल कर वो अपना हाथ आगे बढ़ा देती है। अरहान एक मुस्कान के साथ उस के हाथ में एक बोक्स रख देता है। आर्य एक प्यारी सी मुस्कान के साथ वो बोक्स open करती है। उसमें  एक बहुत ही सुन्दर सा पेंडेंट होता है। Double AA लेटर लिखा होता है। उसे देख कर वो बहुत खुश हो जाती है। अब आगेवो पेंडेंट देख कर आर्य बहुत खुश हो जाती है। वो बोलती है, अरहान ये पेंडेंट बहुत खुबसूरत है। अरहान बस मुस्कराकर कर बस अपनी गर्दन हिला देता है।अरहान कहता है, तुम्हे पसंद आया??? आर्य कहती बहुत ही ज्यादा।😊😊😊😊  अरहान बस मुस्कुरा कर कहता अच्छा चलो जल्दी से पेकींग करलें ते है । हमें कल सुबह ही निकलना है।  ये सुन कर आर्य उदास हो जाती है। और वो कहती हैं, में क्या ही पेकींग करु मेरे पास तो वैसे कपड़े ही नहीं है। क्यु तुम्हारे कपड़े कहा गए???? वो घूमने वाले कपड़े तो मैं लेकर ही‌ नहीं आइ हू। दीदी और मम्मी ने सारी पेकींग की थी। उसमें सारे कपड़े या तो साडीया है या सूट है। उन्होंने मेरे वेस्टर्न कपड़े पैक नहीं कीए है।😔😔😔 तो अरहान मुस्कान के साथ उसको कहता है, तो इसमें टेंशन या उदास होने की क्या जरूरत है। हम वहां पर पहुंच कर तुम्हारे लिए सोपींग कर लेंगे ये थिक रहेगा?? आर्य एक बड़ी सी मुस्कान 😀😀😀😀के साथ अरहान की तरफ देख कर कहती हैं, एक दम बढीया। फिर आर्य कुछ सोचने के बाद कहती हैं, थीक है, मेरी ना सही पर आपकी पेकींग  तो कर ही सकते हैं ना???? अरहान कहता है उसकी कोई जरूरत नहीं है। तो आर्य कन्फुजन में पुछती और ऐसा क्यु???🤔🤔🤔 अरहान उसको कन्फुजन मुस्कराता है। अरहान बड़े ही प्यार से उसके सर पर हाथ रख कर बोलता है, वो इसलिए my sweet little baby girl क्युकी हमारा वहां पर घर है। तो वहां पर मेरी जरूरत की सारी चीज़ें पहले से ही मोजूद है। ओओओ ऐसा है।  तो अरहान कहता है, हां ऐसा है। 😊😊😊 आर्य कहती हैं ये तो बहुत ही अच्छी बात है। पेरिस में अपना घर। wowww अरहान मुस्कराता  है, और उससे कहता है। चलो अब बातें बहुत हों गई अब तुम्हें सोना चाहिए चलो जल्दी करो और जा कर सो जाओ। आर्य कहती हैं, हां चालिये सोते हैं। वैसे भी मुझे बहुत नींद आ रही है। और जल्दी से अरहान का हाथ पकड़ लेती है। तो अरहान कहता है तुम सो जाओ मुझे अभी थोड़ा काम है। तो आर्य कुछ देर सोचती फिर कहती हैं, थीक है आप अपना काम कर लिजिए में आपका इंतजार कर रही हूं तो अरहान कहता है, अभी तो तुम्हें नींद आ रही थी, तो तुम चली जाओ मैं थोड़ी देर में आता हूं। नहीं मैं आपका इंतजार करुंगी। मुझे आपके साथ ही सोना है। और उसको गले लगा लेती है। आर्य ऐसा इसलिए कह रही थी, क्युकी अरहान बोल तो रहा था, पर उसे पता था की वो बोल तो रहा है की वो थोड़ी देर में आ जाएगा। पर जब वो अपने काम में लग जाता है तो उसे टाइम का पता ही नहीं चलता है। एक बार तो लगातार 7 दिन तक उसने उसने किसी प्रोजेक्ट पर काम कीया था और फिर उसकी तबीयत खराब हो गई थी। पर अगले दिन से फिर से उसने काम करना शुरू कर दिया था। पर उस वक्त उसे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। लेकिन अब उसे ये सब याद कर के अपने आप पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा होता है। एक बार आर्य को सिर्फ बुखार आ गया था। तब अरहान ने पूरी रात जागकर उसकी देखभाल की थी। और वो थी जीसे उसके जीने मरने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता था। ये सब सोच कर ही उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं अरहान तो उसकी बात सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है। उसके मन में तो इस वक्त लड्डु फूट रहे होते हैं। वो बहुत खुश हो जाता है। फिर थोड़ा शरारती ढंग से आर्या के मजे लेते हुए केहता है। तुम सचमुच मेरे साथ सोना चाहती हो??? अगर मैंने तुम्हारे साथ नींद में कुछ कर दिया तो????🤔🤔🤔🤔 वो ये बोल तो रहा था पर ।अंदर ही अंदर उसे बहुत हंसी आ रही होती हैं। क्युकी वो उसकी मर्जी के खिलाफ कभी कुछ नहीं करेगा।  वहीं आर्य को भी ये बात अच्छी तरह पता होती है, इसलिए वो  तपाक से बोलती है। हां तो मैं तो कबसे इस बात का इन्तजार कर रही हूं।😘😘😘😘😘😘 ये बोल कर वो उसके गाल पर किस करती है। और अपनी आईं वींक करती है। अरहान तो उसे आंखें फाड़कर देख रहा होता है। उसे तो यकिन ही नहीं हो रहा होता है। की आर्य एसा भी कुछ कह सकती हैं। थोड़ी देर बाद वो अपने सेंस आता है। और बोलता है। आर्य तुम बहुत डेरींग नहीं हो रही हो??? तुम्हें डर नहीं लग रहा है मुझसे। में आपसे क्यु डरु । में तो आपसे प्यार करती हूं, हम जीसे प्यार करते हैं उससे भला कोन डरता है, और जीस से डर लगता है उससे हम प्यार नहीं करते। और तो और मुझे आपके साथ एक सेफ्टी वाली फीलींग आती है एक अजीब सा सुकून महसूस होता है। और ये कह कर वो उसके सीने में अपने आप को छुपा लेती है। और अपनी बांहे उसके के गले में डाल देती है, अपना सर उसके गले में छुपा लेती है। अरहान भी उसे अपनी बाहों में भर लेता है। दोनों सुकून से एक दुसरे की बांहों में समाए हुए हैं, तभी अचानक अरहान उसको अपनी बाहों उठा लेता है। और बोलत है। चलो जान सोने जलते हैं, कल सुबह जल्दी उठकर जाना है। आर्य तो उसके मुंह से अपने लिए जान सुन‌कर अंदर ही अंदर बहुत खुश हों जाती है। और वो प्यारी सी मुस्कान के साथ अरहान के गले में अपने हाथ डाल देती है। और अपनी गर्दन हां मैं हिला देती है। अरहान उसको बहुत ही प्यार से बिस्तर के एक साइड में सुला देता है। और खुद दुसरी साइड में आकर लेट जाता है, अभी वो लेटा ही था कि आर्य लुढ़कर जल्दी से  उसके पास आ जाती है। और अपना सर उसके सीने पर रख देती है। और अपना एक हाथ और एक पैर उसके उपर रख देती है। अरहान मुस्कराया और उससे पुछता तुम इस पोजीशन में comfortable हो???  तो आर्य बोलती है super comfortable. और वो जल्दी से उसके माथे पर किस किया फिर उसके गालों पर वो वापस से उसके सीने पर सर रख देती है। इस बार अरहान आगे बढ़कर सर ऊपर करता है। ओर उसके होंठों पर किस करने लगा। ये पहली बार था जब अरहान ने पहल की थी, आर्य के दिल में बटरफ्लाई उड़ने लगती है। वो भी उसे किस करने लगी। तकरीबन 15 मिनट तक किस करने के बाद अरहान उससे अलग होता है। आर्य की आंखों में इस वक्त आंसू होते हैं, पर उसके चेहरे पर बहुत बड़ी वाली स्माइल होती है। अरहान उससे जल्दी से पुछता है क्या हुआ princess  मैंने तुम्हें hurt किया करता??? वो ना में अपनी गर्दन हिला देती है। उसे वापस से गले लगा कर अपनी आंखों बंद कर लेती है। अरहान भी उसे अपनी बाहों में भर कर सो जाता है।Â

Share This Chapter